नई दिल्ली: नोटबंदी के दौरान बैंक खातों में ढ़ाई लाख रुपये तक जमा करायी गयी रकम को लेकर पूछताझ नहीं करने का सुझाव देते हुए नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने प्रधानमंत्री कार्यालय को लिखी चिट्ठी है.


सूत्रों के मुताबिक पनगढ़िया ने लिखा है कि ढ़ाई लाख रुपये तक की जमा पर पूछताछ नहीं करने से न केवल आम लोगों को बल्कि आम इनकम टैक्स अधिकारियों को भी राहत मिलेगी.


पनगढ़िया का मानना है कि 8 नवम्बर से 30 दिसम्बर के बीच बैंकों में पैसा जमा कराने वाले लोगों और आम तौर पर महिलाओं को टैक्स अधिकारी बेवजह परेशान नहीं करें इसके लिए खास कायदे कानून तय किए जाएं.


पनगढ़िया ने सुझाव दिया है कि गृहणियों की ओर से बैंक में नोटबंदी के दौरान जमा करायी गयी रकम के मद्देनजर सालाना आमदनी का एक फॉर्मूला तय किया जाए. फॉर्मूले में पति की कमाई को आधार बनाया जाए.


आयकर विभाग ने भी संकेत दिए हैं कि ढ़ाई लाख रुपये तक की जमा रकम पर पूछताछ नहीं होगी. हालांकि विभाग का कहना है कि ढाई लाख रुपये से ज्यादा की जमा में सवाल-जवाब वहीं होगा जहां जमा करायी गई रकम आयकर रिटर्न से मेल नहीं खा रही होगी.