शिवसेना और अकाली दल ने खोले पत्ते, बताया उनके कोटे से कौन-कौन बनेंगे मोदी सरकार में मंत्री
मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर कयासों का दौर जारी है. सभी सांसद आस लगाए हुए बैठे हैं कि मंत्री बनने का बुलावा किसे आता है.
नई दिल्लीः मंत्रिमंडल को लेकर चल रहे कयासों के बीच एनडीए से सबसे बड़े घटक दल शिवसेना ने साफ कर दिया है कि अरविंद सावंत मोदी मंत्रिमंडल में शपथ लेंगे. इस बात की जानकारी शिवसेना नेता संजय राउत ने दी. मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने कहा, ''शिवसेना की ओर से एक नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे. उद्वव जी ने अरविंद सावंत का नाम मंत्री पद के लिए आगे बढ़ाया है. वह शिवसेना कोटे से मंत्री पद की शपथ लेंगे.''
मिलिंद देवड़ा को हरा कर संसद पहुंचे हैं अरविंद सावंत
अरविंद सावंत ने मुंबई दक्षिण सीट से मिलिंद देवड़ा को 1 लाख से ज्यादा वोटों से हराया है. इस सीट से अरविंद सावंत को 4,21,937 वोट मिले जबकि देवड़ा को 321870 मत प्राप्त हुए हैं. पिछली सरकार में शिवसेना की ओर से अनंत गीते को मंत्री बनाया गया था. इस चुनाव में अनंत गीते चुनाव हार गए हैं. गीते रायगढ़ से चुनावी मैदान में उतरे थे.
हरसिमरत कौर बादल बनेंगी मंत्री शिवसेना के अलावा अकाली दल ने भी साफ कर दिया है कि पार्टी की ओर से हरसिमरत कौर बादल को मंत्री बनाया जाएगा. हरसिमरत कौर बादल बठिंडा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार अमरिंदर सिंह राजा को हरा कर संसद पहुंची हैं. जेडीयू ने नहीं खोला है पत्ता हालांकि, अभी तक नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने अपना पत्ता नहीं खोला है. ऐसी खबरें हैं कि नीतीश कुमार के करीबी सांसद आरसीपी सिंह को कैबिनेट में जगह मिल सकती है. चर्चा यह भी है कि क्या एक बार फिर बिहार के खाते में रेल मंत्रालय जा सकता है. इन चर्चाओं की वजह पूर्व में आरसीपी सिंह का अधिकारी के तौर पर रेल मंत्रालय से जुड़ा होना बताया जा रहा है. जेडीयू बिहार में 16 सीटों पर जीत दर्ज की है. अमित शाह ने पीएम मोदी से की मुलाकात, इन नेताओं को मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगहशपथ ग्रहण समारोह से पहले देखिए मोदी सरकार 2 के संभावित मंत्रियों की लिस्ट