Perplexity AI: शनिवार (28 दिसंबर) को परप्लेक्सिटी एआई के भारतीय मूल के सह-संस्थापक और सीईओ अरविंद श्रीनिवास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस बैठक में भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के संभावित इस्तेमाल और इसके वैश्विक प्रभाव पर चर्चा हुई. चेन्नई में जन्मे श्रीनिवास ने पीएम मोदी की तकनीकी क्षेत्र में जागरूकता और भविष्य के लिए उनकी "अद्भुत दृष्टि" की सराहना की.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक अरविंद श्रीनिवास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी और पीएम मोदी की फोटो शेयर करते हुए लिखा "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलने का मौका मिला. हमने भारत और दुनिया भर में एआई अपनाने की संभावनाओं पर शानदार बातचीत की. मोदी जी के इस विषय पर अपडेट रहने और उनकी अद्भुत दृष्टि ने मुझे प्रेरित किया." इस पोस्ट का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने लिखा "आपसे मिलकर और एआई के इस्तेमाल और विकास पर चर्चा करके अच्छा लगा. परप्लेक्सिटी एआई के साथ आपका काम सराहनीय है. आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं."
क्या है परप्लेक्सिटी एआई?
परप्लेक्सिटी एआई एक संवादात्मक सर्च इंजन है जो बड़े भाषा मॉडल्स (LLMs) का इस्तेमाल करके प्रश्नों के उत्तर देती है. इसे 2022 में अमेरिका में स्थापित किया गया था. सीईओ श्रीनिवास इसके सह-संस्थापक होने के अलावा इससे पहले ओपन एआई में एआई रिसर्चर के रूप में काम कर चुके हैं और गूगल और डीपमाइंड में रिसर्च इंटर्नशिप भी कर चुके हैं.
भारत में एआई के बढ़ते अवसर
ये मुलाकात भारत में एआई के बढ़ते उपयोग और इसे अपनाने की संभावनाओं को लेकर अहम मानी जा रही है. श्रीनिवास के अनुभव और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की डिजिटल और तकनीकी क्षमता को आगे बढ़ाते हुए एआई के इस्तेमाल से देश की विकास दर को और ज्यादा तेज किया जा सकता है.