केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने नोएडा के आर्य कन्या गुरुकुल वेदधाम के कर्ता-धर्ता जयेंद्र कुमार और उनकी पत्नी सीमा के खिलाफ हत्या समेत अनेक अपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. यह मुकदमा गुरुकुल में पढ़ने वाली एक लड़की की मां द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर किया गया है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट (SC) ने CBI को जांच करने के आदेश दिए थे. लड़की की मां का आरोप है कि उनकी लड़की की इस गुरुकुल में हत्या की गई थी.
CBI के एक आला अधिकारी ने बताया कि इस बारे में इसके पहले नोएडा के सेक्टर 49 पुलिस थाने ने विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया था. इस FIR में गुरुकुल में पढ़ने वाली एक लड़की की मां ने शिकायत की थी कि उसके बच्चे इस गुरुकुल में पढ़ते हैं. 3 जुलाई 2020 को उनके पास गुरुकुल से जयंत कुमार आचार्य गुरुकुल आश्रम नोएडा से फोन आया और उनसे कहा गया कि आप जल्दी से आश्रम में पहुंचे. जवाब में उन्होंने कहा कि उनके पास गाड़ी नहीं है और लॉकडाउन भी चल रहा है और कोई साधन नहीं मिल रहा है. इसके बाद उन्होंने कहा कि आप जल्दी से हमारे यहां गुरुकुल आओ.
आरोप है कि जब शिकायतकर्ता अपने पति के साथ गुरुकुल पहुंची तो उन्हें ऑफिस के अंदर बैठा लिया गया और उनके और उनके पति नवीन के जबरदस्ती हस्ताक्षर करवाए गए. इसके बाद उन्हें कमरे में ले जाया गया जहां उनकी लड़की एक रस्सी से लटकी हुई थी. FIR के मुताबिक आचार्य जयेंद्र कुमार और उनके साथियों ने उनसे कहा कि आप के खिलाफ आपकी लड़की सुसाइड नोट लिखकर गई है. आप जल्दी से यहीं पर ही दाह संस्कार कर दो नहीं तो पुलिस को पता चल जाएगा और तुम्हें जेल हो जाएगी.
बयान के मुताबिक शिकायतकर्ता ने कहा कि वह अपनी लड़की की डेड बॉडी थाने में ले जाना चाहती हैं लेकिन उसकी बात नहीं मानी गई. बयान के मुताबिक उसके बाद शिकायतकर्ता बेहोश हो गई और बेहोशी की हालत में उसे अनेक कागजों पर अंगूठे के निशान लगवा लिए गए. यह भी आरोप है कि उनके मना किए जाने के बावजूद उनकी लड़की का दाह संस्कार कर दिया गया और उसके बाद उन्हें किराए की गाड़ी में बैठा कर जबरदस्ती उनके घर पर भेज दिया गया. लड़की की मां का F.I.R में आरोप है कि उनकी लड़की के कपड़े अस्त-व्यस्त हालत में थे और कई जगह से फटे भी हुए थे. यह भी आरोप है कि उन्हें ₹500 के नोटों की गड्डी जबरदस्ती दी जा रही थी.
लड़की की मां के बयानों के मुताबिक जब उन्होंने अपनी बेटी की कॉपियां देखी तो उसमें एक नोट मिला जिसमें उसने अपने चेहरे पर रोते हुए चेहरा बनाया हुआ था और लिखा हुआ है कि आज मेरे साथ बहुत बुरा हुआ है और आज मेरे साथ सभी ने गंदा व्यवहार किया. मुझे लगा कि मेरा कोई दोस्त नहीं है. इस नोट में कुछ लड़कियों और लड़कों के नाम भी लिखे हुए हैं. इस बारे में लड़की के परिजनों द्वारा SC में याचिका दायर की गई थी. जिसके बाद SC ने इस मामले में CBI को जांच करने के आदेश दिए हैं. CBI में यह मामला विशेष अपराध शाखा को जांच के लिए सौंपा गया है मामले की जांच जारी है.