Aryan Khan Drugs Case: हाजिरी लगाने NCB दफ्तर पहुंचे आर्यन खान, मुंबई हाई कोर्ट ने सशर्त दी थी जमानत
Aryan Khan Drugs Case: आर्यन खान जांच अधिकारी को बिना बताए मुंबई से बाहर नहीं जा सकते. हर शुक्रवार उन्हें एनसीबी दफ्तर में सुबह 11 बजे से 2 बजे के बीच आकर हाजिरी देनी है.
Aryan Khan Drugs Case: जमानत पर बाहर आए बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) आज अपनी हाजिरी लगाने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ऑफिस पहुंचे. उनके साथ शाहरुख के बॉडीगार्ड भी थे. आर्यन खान जमानत पर बाहर हैं. मुंबई हाई कोर्ट ने आर्यन खान को सशर्त जमानत दी थी. इसके अनुसार हर शुक्रवार को उन्हें सुबह 11 से 2 बजे के बीच मुंबई स्थित एनसीबी दफ्तर में हाजिरी देनी है. आर्यन खान 30 अक्टूबर को जेल से बाहर आए थे.
हाजिरी लगाने का नियम
जब भी किसी को हाजिरी लगाने के लिए किसी भी एजेंसी के सामने जाना होता है तो उस आरोपी को खुद के पास भी एक डायरी रखनी होती है. साथ ही NCB की डायरी में आरोपी के हस्ताक्षर होते हैं. ऐसा इसलिए होता है ताकि हाजिरी को लेकर कोई झूठ न बोल सके और कोई कोर्ट में झूठा दावा न कर सके कि जैसे की आरोपी हाजिरी देने नहीं आया. मान लीजिए अगर ऐसा कोई झूठ बोलेगा तो आरोपी के पास NCB के अधिकारियों के हस्ताक्षर और स्टाम्प होता है तारीख के साथ जिसे जरूरत पड़ने पर कोर्ट में बताया जा सकता है.
आर्यन को इन शर्तों के साथ मिली थी जमानत
- आर्यन खान जांच अधिकारी को बिना बताए मुंबई से बाहर नहीं जा सकते
- हर शुक्रवार को एनसीबी दफ्तर में सुबह 11 बजे से 2 बजे के बीच आकर हाजिरी देनी है
- किसी दूसरे आरोपी के संपर्क में नहीं रहना होगा
- जांच से जुड़ी बातें मीडिया या सोशल मीडिया में शेयर नहीं कर सकते
- आर्यन को अपना पासपोर्ट स्पेशल NDPS कोर्ट में जमा करना होगा
- कोर्ट की इजाजत के बिना देश से बाहर नहीं जा सकते हैं
- अगर किसी भी शर्त का उल्लंघन होता है तो NCB विशेष न्यायाधीश के पास आवेदन की हकदार होगी
बता दें कि एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एक टीम ने दो अक्टूबर को मुंबई के एक क्रूज पर छापेमारी की थी और ड्रग्स बरामद किया था. इसी आरोप में आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को हिरासत में लिया गया और बाद में सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में एनसीबी ने करीब 20 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से कई लोग जमानत पर बाहर आ गए हैं.
ये भी पढ़ें-
Diwali 2021: दिवाली पर दिल्ली में फायर डिपार्टमेंट को मिली आग लगने की 152 कॉल, पिछले साल से 25 फीसदी कम
Petrol-Diesel Price: फिर बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए ऊर्जा विशेषज्ञ ने क्या वजह बताई