(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Aryan Khan Drug Case: मुंबई के RAF कैम्प पहुंचे आर्यन खान, NCB की SIT के मुखिया संजय सिंह ने किया बयान दर्ज
Aryan Khan Drug Case: शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ही आर्यन के गिरफ्तारी के बाद से पूरे मामले को संभाल रही हैं. जेल के दौरान भी वो आर्यन खान के संपर्क में थीं.
Aryan Khan Drug Case: मेगास्टार शाहरुख खान (Shah Raukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) जमानत के बाद आज नवी मुंबई के RAF कैम्प पहुंचें. ड्रग मामले में फंसने के बाद आर्यन को सशर्त 28 अक्टूबर को जमानत मिली थी. इन शर्तों में एक शर्त यह भी है कि उन्हें हर हफ्ते शुक्रवार को अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने NCB ऑफिस जाना होगा. वहीं मिली जानकारी के अनुसार अब NCB की SIT आर्यन का बयान दर्ज करेगी.
सूत्रों के मुताबिक NCB की SIT के मुखिया संजय सिंह फिलहाल मुंबई में ही हैं और वो आर्यन खान ड्रग्स मामले में आर्यन समेत दूसरे लोगों के बयान दर्ज करेंगे. बता दें कि इस मामले में हाल ही में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मैनेजर पूजा ददलानी (Pooja Dadlani) को भी मुंबई पुलिस ने समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वह स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पेश नहीं हुई. दरअसल दिल्ली पुलिस का कहना है कि शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी से इस मामले में अबतक कोई पूछताछ नहीं की गई है और उनका बयान SIT के लिए बहुत जरूरी है. पुलिस ने कहा कि फिलहाल स्वास्थ्य कारणों की वजह से वो हमतक नहीं पहुंच पाईं लेकिन हम जल्द ही फिर से उन्हें बुलाएंगे.
पूजा को ही उनके साथी की सारी हियरिंग में स्पाट किया जाता रहा है
बता दें कि शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ही आर्यन के गिरफ्तारी के बाद से पूरे मामले को संभाल रही हैं. जेल के दौरान भी वो आर्यन खान के संपर्क में थीं. कोरोना प्रोटोकॉल के कारण आर्यन अपने परिवार से बाद में मिल पाए थे लेकिन तबतक पूजा को ही उनके साथी की सारी हियरिंग में स्पाट किया जाता रहा है. इसके अलावा जब आर्यन को बेल मिल गई थी तब शाहरुख की मैनेजर ने सोशल मीडिया पर खुशी भी जताई थी.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: विधायक की सैलरी कितनी होती है? MLA कैसे बनते हैं? जानिए सब कुछ