Aryan Khan Drug Case: गिरफ्तारी के करीब 8 महीने बाद एनसीबी ने दाखिल की चार्जशीट, आर्यन खान के खिलाफ नहीं मिले कोई भी सबूत
NCB: अर्बाज ने अपने बयान में कहा की आर्यन ने उससे कहा था की ड्रग लेकर मत आना NCB एक्टिव हो गई है. चार्जशीट के मुताबिक NCB ने स्वीकार किया कि उनके अधिकारियों ने नियमों को ताक पर रखकर जांच की थी.
![Aryan Khan Drug Case: गिरफ्तारी के करीब 8 महीने बाद एनसीबी ने दाखिल की चार्जशीट, आर्यन खान के खिलाफ नहीं मिले कोई भी सबूत Aryan Khan Drug Case NCB filed a chargesheet no evidence found against Aryan Khan ann Aryan Khan Drug Case: गिरफ्तारी के करीब 8 महीने बाद एनसीबी ने दाखिल की चार्जशीट, आर्यन खान के खिलाफ नहीं मिले कोई भी सबूत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/27/bde787315d50ece311c7f8583aa12e4b_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aryan Khan Drug Case: NCB ने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को क्रूज पर ड्रग्स मिलने के मामले में शुक्रवार को क्लीन चिट दे दी. NCB की SIT ने विशेष NDPS कोर्ट में चार्जशीट दायर की. इस चार्जशीट में 20 आरोपियों के बजाय सिर्फ 14 आरोपियों के ही नाम दर्ज हैं. NCB ने बताया की 6 आरोपियों के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं जिससे यह बात साबित की जा सके की उनकी इस मामले में कोई भूमिका है.
इस वजह से उनको क्लीनचिट दे दी गई. इन 6 लोगों में एक नाम आर्यन खान का भी है. इस मामले की चार्जशीट से पता चला है कि अरबाज मर्चेंट को आर्यन खान ने कहा था ड्रग्स लेकर मत लेकर आना NCB बहुत एक्टिव हो गई है और अगर वो ऐसा करेगा तो समस्या में फंस सकता है. NCB ने यह भी साफ कर दिया है की उनके पास ऐसे कोई सबूत नहीं मिले हैं जो यह साबित करता हो की आर्यन खान के ड्रग सिंडिकेट से संबंध थे.
ड्रग्स को लेकर अरबाज से क्या बोले थे आर्यन ?
वहीं इस चार्जशीट के अलावा किसी भी आरोपी ने अपने बयान में आर्यन का नाम नही लिया. अरबाज ने अपने बयान में कहा की आर्यन ने उसे कहा था की ड्रग लेकर मत आना NCB एक्टिव हो गई है. चार्जशीट के मुताबिक NCB ने माना कि मुंबई NCB के अधिकारियों ने नियमों को ताक पर रखकर सभी आरोपियों और संदिग्धों के मोबाइल फोन की जांच की.
आपको बता दें की 2 अक्टूबर को NCB ने कोर्डिलिया क्रूज पर छापेमारी की थी और क्रूज पर लंबे समय तक हुई छापेमारी के बाद 8 लोगों को हिरासत मे लेकर गिरफ़्तार किया गया. इन लोगों के पास से कुल 13 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम एमडी, 21 ग्राम चरस और 22 एमडीएमए के पिल्स मिले हैं जिसे ग्रीन गेट के पास से रिकवर किया गया है.
नवाब मलिक ने क्या आरोप लगाए थे ?
पहले गिरफ़्तार हुए 8 लोगों के नाम आर्यन खान, मुनमून धमेचा, नूपुर सारिका, इसमित सिंघ, मोहक जैसवाल, विक्रांत छोकर, ग़ोमित चोपरा, और अरबाज़ मर्चेंट. इस मामले की जांच के दौरान कई उतार चढ़ाव आए. एक समय ऐसा भी आया जब महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने NCB पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और इस मामले के एक पंच प्रभाकर सैल ने तो यह भी कह दिया की आर्यन खान पर मामला ना बनाने के लिए पैसे की भी मांग की गई थी.
क्लीन चिट दिए जाने पर क्या बोले आर्यन ?
आर्यन खान मामले में इतने आरोप लगने लगे की आगे चलकर इसकी जांच के लिए SIT का गठन किया गया और नवंबर 2021 से ही SIT इस मामले की जांच कर रही थी. आर्यन खान के वकील एडवोकेट सतीश ने बयान जारी कर कहा कि 26 दिनों के लिए आर्यन खान की गिरफ्तारी और हिरासत अधिक अनुचित थी खासकर तब जब उसके पास से कोई भी ड्रग्स नहीं पाया गया था. आर्यन के पास किसी भी प्रकार का कोई सबूत नहीं था, किसी भी कानून के उल्लंघन की कोई सामग्री नहीं थी.
क्या बोले मुनमुन के वकील ?
आर्यन के वकील ने आगे कहा कि मुझे खुशी है कि संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में बनी एसआईटी ने निष्पक्षता से मामले की जांच की और साक्ष्यों के अभाव में आर्यन को बरी करने का फैसला किया. सत्यमेव जयते. कोर्डिलिया क्रूज ड्रग्स मामले में आरोपी मुनमुन धामेचा के वकील अली काशिफ खान देशमुख ने ABP न्यूज से बातचीत की और बताया कि मैं शुरुआत से कह रहा था की यह पूरा मामला बोगस है. मेरे केस में मूनमून के पास से भी कुछ नही मिला था.
Hardik Patel का बीजेपी में एंट्री को लेकर बड़ा खुलासा, abp न्यूज़ पर कल देखें पूरा इंटरव्यू
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)