Cruise Drugs Case: आर्यन खान क्रूज ड्रग्स मामले में गवाह प्रभाकर सेल के दावे पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने सवाल उठाए हैं. साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र के गृह मंत्री से कहा है कि इस मामले में पुलिस को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए. संजय राउत ने ट्वीट कर कहा कि आर्यन खान मामले में गवाह से सादे कागज पर दस्तखत कराना चौंकाने वाला है. संजय राउत ने अपने इस ट्वीट को महाराष्ट्र के गृह मंत्री और मुख्यमंत्री कार्यालय को टैग किया है. 


संजय राउत ने ट्वीट कर कहा, "आर्यन खान मामले में एनसीबी का गवाह से सादे कागज पर दस्तखत करना चौंकाने वाला है. ऐसी भी रिपोर्ट मिली है कि बड़ी रकम की मांग की गई थी. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि ये मामले महाराष्ट्र को बदनाम करने के लिए बनाए जा रहे हैं, ये सच होता मालूम हो रहा है. संजय राउत ने अपने ट्वीट को महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल को टैग करते हुए कहा कि पुलिस को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए." 






बता दें कि आर्यन खान क्रूज ड्रग्स मामले के प्राइम विटनेस (गवाह) के.पी गोसावी के बॉडीगार्ड ने बड़ा खुलासा किया है. प्रभाकर सेल ने नोटरीकृत हलफनामे में चौका देने वाले खुलासे किए हैं. प्रभाकर ने बताया कि एनसीबी के दफ्तर में पंचनामा पेपर बताकर खाली कागज में जबरन हस्ताक्षर कराए गए, जबकि उसे क्रूज ड्रग्स मामले में हुई गिरफ्तारी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी. बता दें कि प्रभाकर क्रूज ड्रग्स रेड मामले में के पी गोसावी के अलावा एक और गवाह है.


प्रभाकर ने बताया कि वह के पी गोसावी के पर्सनल बॉडीगार्ड के रूप में काम करते हैं. क्रूज पार्टी रेड के वक्त वे गोसावी के साथ थे. प्रभाकर का कहना है कि इस घटना के बाद से जब से के.पी गोसावी रहस्यमय तरीके से गायब हो गए हैं तब से उनकी जान को खतरा है.


प्रभाकर ने अपने हलफनामे में सैम डिसूजा नाम के एक शख्स का भी जिक्र किया है. प्रभाकर के मुताबिक, सैम डिसूजा से उनकी मुलाकात एनसीबी दफ्तर के बाहर ही हुई थी. उस वक्त वह के पी गोसावी से मिलने पहुंचे थे. दोनों एनसीबी दफ्तर से लोअर परेल के पास बिग बाजार के पास अपनी अपनी कार में पहुंचे. एफिडेविट में दावा किया गया है कि गोसावी सैम नाम के शख्स से फोन पर 25 करोड़ रुपये से बात शुरू कर 18 करोड़ में फिक्स करने की बात कर रहे हैं. उन्होंने 8 करोड़ रुपये समीर वानखेड़े को देने की भी बात कही है.


T20 WC Ind vs Pak: भारत-पाक मैच में दिखेगी जोरदार टक्कर, इन खिलाड़ियों के बीच मुकाबले पर रहेगी सबकी नजर


IPL Teams: BCCI को नई IPL टीमों से 7-10 हजार करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद, जानिए कौन-कौन है दावेदार