Kiran Gosavi Cheating Case: आर्यन खान मामले में गवाह किरण गोसावी को कोर्ट ने 8 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा
Kiran Gosavi Cheating Case: धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किरण गोसावी को पुणे की कोर्ट ने 8 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
Kiran Gosavi Cheating Case: अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स केस में गवाह किरण गोसावी को पुणे की कोर्ट ने धोखाधड़ी के मामले में 8 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुणे पुलिस ने गोसावी को 28 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. इसके बाद अदालत ने पांच नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया था. अब एक बार फिर गोसावी को आठ नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.
गोसावी पर आरोप है कि विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो लोगों से ठगी की. इसके बाद 29 अक्टूबर को तीन लोगों द्वारा मलेशिया में नौकरी दिलाने का लालच देकर वर्ष 2020 में चार लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाए जाने के बाद लश्कर पुलिस थाने में गोसावी के खिलाफ नया मुकदमा दर्ज किया गया.
थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अशोक कदम ने बताया कि गोसावी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
बता दें कि किरण गोसावी तब चर्चा में आए थे, जब आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद उनकी सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में वारंट जारी किया. कई दिनों तक फरार रहने के बाद गोसावी की गिरफ्तारी हुई. इस बीच गोसावी के गार्ड रहे प्रभाकर सैल ने उनपर एनसीबी अधिकारियों के साथ मिलकर वसूली करने के आरोप लगाए हैं. इस मामले की जांच एनसीबी और मुंबई पुलिस की टीम कर रही है.
Aryan Khan Drugs Case: हाजिरी लगाने NCB दफ्तर पहुंचे आर्यन खान, मुंबई हाई कोर्ट ने सशर्त दी थी जमानत