Aryan Khan Drugs Case: एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को बड़ी राहत, पढ़ें पूरा मामला
Aryan Khan Drugs Case: एंटी ड्रग्स एजेंसी (एनसीबी) के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े ने गिरफ्तारी से अंतरिम राहत के लिए आज बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
![Aryan Khan Drugs Case: एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को बड़ी राहत, पढ़ें पूरा मामला Aryan Khan Drugs Case: NCB zonal director Sameer Wankhede moves Bombay High Court seeking interim protection against arrest Aryan Khan Drugs Case: एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को बड़ी राहत, पढ़ें पूरा मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/28/fbca6ea1ea5c49344fee90b1cd63f700_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aryan Khan Drugs Case: क्रूज ड्रग्स केस की जांच कर रहे एंटी ड्रग्स एजेंसी एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने गिरफ्तारी से अंतरिम राहत के लिए आज बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. इसके बाद उन्हें बड़ी राहत मिली है. हाई कोर्ट ने राज्य सरकार के वकील से पूछा कि क्या पुलिस यह बताने को तैयार है कि वे एनसीबी अधिकारी को गिरफ्तार नहीं करेंगे.
इसपर पुलिस की ओर से पेश हुई मुख्य लोक अभियोजक अरुणा पाई ने कहा, ‘‘हम अदालत को आश्वस्त करते हैं कि मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तारी से पहले (वानखेड़े को) तीन कार्य दिवस का नोटिस जारी किया जाएगा.’’ पीठ ने बयान को स्वीकार करते हुए याचिका का निस्तारण कर दिया.
समीर वानखेड़े राज्य सरकार द्वारा गठित की गई एसआईटी जांच के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंचे हैं. उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि जब जांच जारी है तो समानांतर जांच की क्या जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच CBI अथवा दूसरी केंद्रीय एजेंसी को सौंपी जाए. समीर वानखेड़े की याचिका का राज्य सरकार ने विरोध किया.
उन्होंने कहा कि वानखेड़े के खिलाफ फिलहाल चार कंप्लेंट मिली है और मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मामले की तहकीकात कर रहे हैं. राज्य सरकार के वकील ने कहा कि जांच बेहद ही प्राथमिक स्थिति में है फिलहाल मुंबई पुलिस ने कोई FIR दर्ज नहीं की है.
बता दें कि क्रूज ड्रग्स केस में गवाह प्रभाकर सैल ने पिछले दिनों दावा किया था कि क्रूज़ जहाज छापेमारी मामले में आरोपी आर्यन खान को छोड़ने के लिए एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े सहित एजेंसी के कुछ अधिकारियों ने 25 करोड़ रुपये मांगे थे. इसी आरोप के बाद एनसीबी ने विजिलेंस टीम गठित की गई है. विजिलेंस टीम ने समीर वानखेड़े से बुधवार को चार घंटे तक पूछताछ की थी. एजेंसी ने सैल को भी पूछताछ के लिए बुलाया है.
इसी मामले की जांच के लिए मुंबई पुलिस ने भी टीम गठित की है. अधिकारी ने बताया कि पुलिस, स्वतंत्र चश्मदीद प्रभाकर सैल, वकील सुधा द्विवेदी और कनिष्क जैन तथा नितिन देशमुख द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों की जांच कर रही है. इन सभी शिकायतों की एक साथ जांच की जा रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)