Aryan Khan Drugs Case: मुंबई क्रूज ड्रग्स केस को लेकर महाराष्ट्र में सियासत भी गरमाई हुई है. शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बार फिर इस मसले को लेकर सवाल खड़े किए हैं. शिवसेना नेता संजय राउत ने सैम डिसूजा को मनी लॉन्ड्रिंग का खिलाड़ी करार दिया है. संजय राउत ने कहा कि सैम डिसूजा मुंबई और देश के सबसे बड़े मनी लॉन्ड्रिंग खिलाड़ी हैं. शिवसेना नेता संजय राउत ने साफ तौर से कहा कि यह एक बड़ा खेल है जो अभी शुरू हुआ है. उन्होंने कहा कि जो तथ्य सामने आए वे चौकाने वाले हैं. संजय राउत ने कहा कि कुछ लोग देशभक्ति के बहाने जबरन वसूली कर रहे हैं. फर्जी केस दर्ज हो रहे हैं और बेकसूर को फंसाने को पूरी कोशिश हो रही है.


महाराष्ट्र को बदनाम करने की कोशिश!


इससे पहले शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने रविवार को ट्वीट कर कहा था कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अपने गवाह द्वारा आर्यन खान से जुड़े मामले में भुगतान का दावा "चौंकाने वाला" है. उन्होंने अपने ट्वीट में पुलिस से मामले का संज्ञान लेने को कहा. उन्होंने ट्वीट किया, "मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि ये मामले महाराष्ट्र को बदनाम करने के लिए बनाए गए हैं और यह सच होता दिख रहा है." राउत ने 12 सेकंड का एक वीडियो भी ट्वीट किया था जिसमें केपी गोसावी और आर्यन खान को एनसीबी कार्यालय के अंदर बैठे दिखाया गया है. गोसावी एक फोन पकड़े हुए है जिसमें आर्यन खान बोल रहा है.


बहरहाल मुंबई में क्रूज पर रेव पार्टी मामला सियासी रंग पकड़ता जा रहा है. महाराष्ट्र सरकार और बीजेपी के बीच इस मुद्दे को लेकर आरोप प्रत्यारोप जारी है. महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन के कई नेता मामले के जरिए बीजेपी पर राज्य सरकार को निशाना बनाने का आरोप लगा रहे हैं. बता दें कि मुंबई में एक क्रूज पर पार्टी के दौरान एनसीबी के अधिकारियों ने छापा मारा था और इस मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान समेत कई लोगों गिरफ्तार किया था. 


Aryan Khan Drugs Case: अनन्या पांडे से आज तीसरी बार एनसीबी की होगी पूछताछ, आर्यन के साथ व्हाट्सएप चैट में नाम आया सामने


PM Modi UP Visit: पीएम मोदी ने यूपी को दी 9 मेडिकल कॉलेज की सौगात, कहा- योगी जी ने बचाया हजारों बच्चों का जीवन, जानें बड़ी बातें