कौन है केपी गोसावी? जिसने आर्यन खान ड्रग्स केस में बनाया 25 करोड़ रुपये वसूलने का प्लान
Aryan Khan Case: सीबीआई ने एफआईआर में दावा किया है कि 'स्वतंत्र गवाह' केपी गोस्वामी ने आर्यन खान (Aryan Khan) के परिवार से ड्रग्स केस में 25 करोड़ रुपये वसूलने की योजना बनाई थी.
Aryan Khan Case: आर्यन खान ड्रग्स केस में एक के बाद एक नई परतें खुलती जा रही हैं. इस केस में केपी गोस्वामी का नाम सामने आया था, जिसे कॉर्डेलिया क्रूज शिप ड्रग केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की ओर से शामिल किया गया था. अब इस बात का खुलासा हुआ है कि एनसीबी ऑफिसर समीर वानखेड़े के साथ ही केपी गोसावी ने आर्यन खान के परिवार से 25 करोड़ रुपये की जबरन वसूली करने की योजना बनाई थी.
दरअसल, केपी गोस्वामी ने एनसीबी ऑफिस में आर्यन खान के साथ सेल्फी ली थी जो बाद में वायरल हो गई थी. केपी गोसावी ने एसआईटी को दिए अपने बयान में बताया कि ये सेल्फी उसने इसलिए ली थी, ताकि वो अपने दोस्तों को ये फोटो दिखा सके. वहीं सीबीआई ने एफआईआर में यह दावा किया है कि 'स्वतंत्र गवाह' केपी गोस्वामी ने आर्यन खान के परिवार से ड्रग्स केस में 25 करोड़ रुपये वसूलने की योजना बनाई थी.
आर्यन खान से 25 करोड़ रुपये वसूलने की रची थी साजिश
सीबीआई ने एफआईआर में ये आरोप लगाया है कि केपी गोस्वामी ने अपने एक साथी सनविले डिसूजा और अन्य लोगों के साथ मिलकर आर्यन खान के परिवार से धमकी देकर 25 करोड़ रुपये की राशि वसूलने की साजिश रची गई थी.
एफआईआर के मुताबिक, केपी गोसावी ने आर्यन को छोड़ने के लिए 25 करोड़ से 18 करोड़ रुपये कर दिए थे और यहां तक कि 50 लाख रुपये की टोकन राशि लेकर पैसों का एक हिस्सा वापस दे दिया था.
समीर वानखेड़े भी हैं सीबीआई की रडार पर
सीबीआई ने आर्यन खान ड्रग्स केस से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में मुंबई एनसीबी के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े और तीन अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जिसमें केपी गोसावी का नाम भी शामिल है. 25 करोड़ रुपये की जबरन वसूली में केपी गोस्वामी, समीर वानखेड़े और सनविले डिसूजा का नाम शामिल है, जिसकी जांच सीबीआई लगातार कर रही है.
यह भी पढ़ें:-