CAA के खिलाफ राजघाट पर कांग्रेस का ‘सत्याग्रह’ आज, सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी होंगे शामिल
कांग्रेस संशोधित नागरिकता कानून को 'असंवैधानिक' करार देते हुए इसका खुलकर विरोध कर रही है. कांग्रेस ने दावा किया है कि केंद्र और राज्यों की बीजेपी सरकारों ने युवाओं और छात्रों के खिलाफ बल प्रयोग किया है, जिससे हालात ज्यादा खराब हो गए हैं.
नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आज कांग्रेस राजघाट पर सत्याग्रह करेगी. सत्याग्रह में पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी और कार्यसमिति के सदस्य सहित पार्टी के शीर्ष नेता शामिल होंगे. सत्याग्रह दोपहर तीन बजे से रात 8 बजे तक चलेगा.
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि सोमवार को महात्मा गांधी की समाधि के निकट सत्याग्रह किया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि केंद्र और राज्यों की बीजेपी सरकारों ने युवाओं और छात्रों के खिलाफ बल प्रयोग किया है, जिससे हालात ज्यादा खराब हो गए हैं. इस सत्याग्रह की तैयारियों के संदर्भ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने एक बैठक भी की. इस धरने में राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के भाग लेने की संभावना है.
Jharkhand Election Results से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें
बता दें कि कांग्रेस संशोधित नागरिकता कानून को 'असंवैधानिक' करार देते हुए इसका खुलकर विरोध कर रही है. पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को एक बयान जारी कर नए नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) को संविधान की मूल आत्मा के खिलाफ करार देते हुए दावा किया कि जनता की आवाज दबाने के लिए सरकार द्वारा तानाशाही का तांडव हो रहा है. उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि नागरिकता कानून और एनआरसी के नाम पर गरीब लोगों को प्रताड़ित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
दिल्ली: किराड़ी में कपड़े के गोदाम में लगी भयानक आग, अबतक 9 लोगों की मौत
Jharkhand Election Results 2019: एबीपी न्यूज़ के इन प्लेटफॉर्म्स पर देखें सटीक और सबसे तेज नतीजे पीएम मोदी का समूचे विपक्ष पर हमला, बोले- मुसलमानों से CAA-NRC दोनों का ही कोई लेना-देना नहीं, 10 बड़ी बातें