कोरोना की बेकाबू रफ्तार के बीच सरकार ने बताया, कैसे बेहतर तरीके से सांस लें कोविड-19 मरीज
सरकार ने बताया कि यह मेडिकली तौर पर स्वीकारा गया है कि इनसे सांस लेने और ऑक्सजीन दोनों में राहत मिलती है. घर पर आइसोलेशन के दौरान कोरोना के मरीजों को ऐसा करने पर उन्हें काफी राहत मिलेगी.
देश में कोरोना की तेज लहर के चलते देशभर के अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी हो गई है. कोविड अस्पतालों में कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या के चलते स्थिति काफी गंभीर हो गई है. ऐसे में केन्द्र सरकार ने कुछ निर्देशों के साथ फोटो जारी किए हैं, जिनके करने कोविड-19 के दौरान आपको सांस लेने में काफी मदद मिल सकती है.
सरकार ने बताया कि यह मेडिकली तौर पर स्वीकारा गया है कि इनसे सांस लेने और ऑक्सजीन में राहत मिलती है. घर पर आइसोलेशन के दौरान कोरोना के मरीजों को ऐसा करने पर उन्हें काफी राहत मिलेगी.
इस प्रक्रिया का उल्लेख करते हुए यह कहा गया कि एक तरीका है कि वे अपने पेट के बल लेट जाएं ताकि उस व्यक्ति का सिर नीचे की ओर रहे. निर्देश में यह बताया गया कि प्रोन पॉजिशन वेन्टिलेशन को बेहतर करती है साथ ही सांस लेने वाली वायुकोशीय इकाइयों को खुला रखकर सांस लेना आसान बनाती है.
#Unite2FightCorona
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) April 22, 2021
Proning as an aid to help you breathe better during #COVID19 pic.twitter.com/FCr59v1AST
यह उस वक्त जरूरत होती है जब ऑक्सीजन का लेवल 94 से नीचे हो. इसमें कहा गया कि होम आइसोलेशन के दौरान ऑक्सीजन लेवल के साथ ही तापमान और ब्लड सुगर की लागातर निगरानी आवश्यक है. समय रहते प्रोनिंग करने और वेंटिलेशन से कई लोगों की जान बच सकती है.
इसके साथ ही, इसमें कई तरह के व्यायाम बताए गए हैं, जिन्हें घर पर किया जा सकता है. जैसे- एक तकिया गले के नीचे रखे, एक या दो ऊपरी जांघों के माध्यम से छाती के नीचे.
इसमें बताया गया है को जिन लोगों में हार्ट की समस्या है या फिर जो गर्भवती हैं उन्हें ये स्टेप्स नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही यह खाना खाने के बाद नहीं किया जाना चाहिए. इसके साथ ही, पांच अलग-अलग स्टेप बताए गए हैं, जिसे आप अपने नियमित बेड पर कर सकते हैं.