हिन्दुस्तान चांद की धरती पर इतिहास रचने की दहलीज पर खड़ा है. आज देर रात 1 बजकर 55 मिनट पर चंद्रयान 2 चांद की धरती पर लैंड करेगा. इसी के साथ भारत चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला पहला देश बन जाएगा. इस बेहद खास क्षण के गवाह बनने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसरो सेंटर में मौजूद रहेंगे. https://bit.ly/2kmbeTW
संकट से जूझ रहे ऑटो सेक्टर को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री अरुण मेघवाल का कहना है कि केंद्र सरकार इसको खत्म करने के लिए ऑटो इंडस्ट्री के साथ मिलकर काम कर रही है. अरुण मेघवाल ने यह भी कहा है कि सरकार वाहनों की खरीद पर GST कम करने पर विचार कर रही है. अगर ऐसा होता है तो मंदी की मार झेल रही ऑटो इंडस्ट्री को बड़ी राहत मिल सकती है. https://bit.ly/2lHNKsk
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने JNU की पूर्व छात्रा और कश्मीरी नेता शेहला रशीद के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया है. शेहला रशीद पर आरोप है कि उन्होंने भारतीय सेना को लेकर फेक न्यूज़ फैलाई है. https://bit.ly/2lHPkKM
दिल्ली के चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा ने आज आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस में शामिल हो गईं. अलका पिछले कई महीनों से आम आदमी पार्टी से नाराज चल रही थीं. अलका ने कहा कि AAP के साथ पिछले 6 साल की यात्रा एक बड़ी सीख थी https://bit.ly/2lyxfip
Chhichhore Review: आज सिनेमाघरों में फिल्म 'छिछोरे' रिलीज हुई है. इसमें श्रद्धा कपूर, सुशांत सिंह राजपूत और वरुण ग्रोवर मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले वो ‘दंगल’ जैसी सुपरहिट फिल्म दे चुके हैं. इस फिल्म को समीक्षकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. समीक्षकों ने बताया है कि छिछोरे में नितेश तिवारी कुछ भी नया नहीं ला पाए हैं. https://bit.ly/2k80gBg
न्यू मोटर व्हीकल एक्ट का असर, दोगुनी से अधिक बढ़ी गाड़ियों के ऑनलाइन इश्योरेंस की बिक्री https://bit.ly/2lHOzkU
चंद्रयान 2 मिशन पर ममता बनर्जी के विवादित बोल, कहा- ये आर्थिक मंदी से ध्यान भटकाने की कोशिश https://bit.ly/2m0UhyB
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.
VIDEO: चंद्रयान-2 की लैंडिंग पर ISRO चीफ बोले- उस पल का बेसब्री से इंतजार