LIVE: कल से अनिश्चितकालीन उपवास पर सीएम चौहान, किसानों को चर्चा के लिए बुलाया
मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर में भड़की किसान आंदोलन की आग एमपी के दूसरे जिलों को भी झुलसा रही है. हालांकि आज प्रशासन ने पिछले कई दिनों से लगे कर्फ्यू में थोड़ी ढील बरतने की बात कही है. प्रशासन का कहना है कि लोग रोजमर्रा की चीजें खरीदने के लिए बाजार जा सकते हैं. किसान आंदोलन के दौरान यहां हुई हिंसा के बाबत 56 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 100 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस प्रशासन ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी है.
LIVE UPDATES:
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य में शांति बहाली के वो अनिश्चित कालीन उपवास करेंगे. सीएम चौहान ने किसानों को बातचीत का न्योता देते हुए कहा कि वो कल 11 बजे से भोपाल के दशहरा मैदान में बैठेंगे.
- किसान आंदोलन के दौरान भोपाल के करीब सीहोर में हंगामा हुआ है. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे किसानों को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े हैं और हवा में फायरिंग भी की है.
- भोपाल के फंदा टोल नाके पर किसानों ने कि चक्का जाम करने की कोशिश की है. कई गाड़ियां में तोड़फोड़ की गई. दो दर्जन से ज़्यादा किसानों को गिरफ्तार किया गया है.
- एमपी के रायसेन में कर्ज में डूबे एक किसान ने जहर खाकर जान दे दी है. बताया जा रहा है कि इस किसान पर करीब दस लाख रुपए का कर्ज था.
- किसानों की हिंसा से प्रभावित मंदसौर नगर और पिपलिया मंडी में स्थिति में सुधार होने पर प्रशासन ने इन इलाकों में आज दिनभर के लिए कफ्र्यू में ढील दे दी है.
- पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि अधिकारियों ने स्थिति में सुधार होने पर सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक कफ्र्यू में ढील देने का फैसला किया है.
- पुलिस ने कहा कि कफ्र्यू में दी गई ढील की अवधि में किसी प्रदर्शन, रैली या धरने की इजाजत नहीं होगी.
MP के बाहर भी फैल रही है किसान आंदोलन की चिंगारी, UP, हरियाणा, महाराष्ट्र में भी प्रदर्शन तेज
वहीं कल शाजापुर में आगजनी की घटनाओं के बाद धारा 144 लगानी पड़ी. धार और राजगढ़ से भी हिंसा की खबरें आईं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किसानों से शांति बनाए रखने की अपील की है.प्रिय बहनों,भाइयों नमस्कार! मेरी सरकार किसानों की सरकार है। जनता की सरकार है। मेरी जब तक साँस चलेगी,जनता और किसानों के लिए काम करता रहूँगा। pic.twitter.com/iICe0mNnmw
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 8, 2017
एमपी के मंदसौर और देवास के बाद अब शाजापुर में भी किसानों का प्रदर्शन हिंसक हो गया है. मुंबई-आगरा हाईवे पर किसानों ने दो मोटर साइकिल और एक ट्रक में आग लगा दी. हिंसक हुए किसानों ने एसडीएम पर भी पथराव किया. भीड़ को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े.
शाजापुर में सख्ती दिखाते हुए शाजापुर में धारा 144 लागू कर दी गई है. साथ ही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने या उसे शेयर या लाइन करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
उत्तर प्रदेश से है महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में किसानों के आंदोलन का कनेक्शन!
शाजापुर के अलावा किसान आंदोलन की आग मध्य प्रदेश के करीब 11 जिलों में फैली है जिनमें इंदौर, धार, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, रतलाम, खंडवा, खरगौन, देवास, ग्वालियर, हरदा, और सीहोर जिले शामिल हैं.
धार में इंदौर अहमदाबाद रोड पर एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया गया. नीमच में भी प्रदर्शनकारियों ने जगह-जगह गाड़ियों पर गुस्सा उतारा और सडकें जाम कर दी. प्रदर्शनकारियों ने भोपाल-जबलपुर हाईवे को घंटों तक जाम रखा.
किसान आंदोलन: कर्ज माफी राज्यों के लिए मुश्किल क्यों हैं?
सागर जिले में प्रदर्शनकारियों ने सागर जबलपुर रोड को बंद कर दिया. इसके अलावा छिंदवाड़ा से भी प्रदर्शन की खबरें हैं. परसों हुई हिंसा के बाद देवास में भी धारा 144 लागू है. गुना जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओँ की रेल रोकने की कोशिश को नाकाम कर दिया गया. वहीं मंदसौर से खबर है कि पुलिस ने हिंसा के मामले में 56 लोगों को गिरफ्तार किया है और 102 लोगों को हिरासत में लिया है.
मोदी जी किसानों का एक रुपया माफ नहीं कर सकते, वो सिर्फ गोली दे सकते हैं: राहुल गांधीइस बीच विरोधी पार्टियों के नेताओं का मंदसौर पहुंचना शुरू हो गया. राहुल गांधी ने कल मंदसौर पहुंचने की कोशिश की. पुलिस प्रशासन को चकमा देते हुए खेतों के रास्ते एमपी में दाखिल तो हुए लेकिन इसके बाद पुलिस ने उन्हें रोककर गिरफ्तार कर लिया. शाम तक आते-आते राहुल ने जमानत ली और राजस्थान में पीड़ित परिवारों से मिलने की बात मान ली.
इस बीच एमपी प्रशासन का सिरदर्द बढ़ाने वाली खबर ये है कि गुजरात में पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल 12 जून को मंदसौर पहुंच रहे हैं. गोलीकांड में मरने वालों में पाटीदार किसान भी थे. इसके अलावा आम आदमी पार्टी का पांच सदस्यें का प्रतिनिधिमंडल आज मंदसौर का दौरा करेगा और किसानों से मिलेगा. दिल्ली में घिरी आप की कोशिश एमपी में बीजेपी को घेरने की है.