धर्मशाला: टूरिस्ट सीज़न शुरू होने से पहले हिमाचल प्रदेश के शिमला के बाद अब धर्मशाला से पानी की गंभीर समस्या की बात सामने आ रही है. हिमालय के करीब बसे इस पहाड़ी शहर में पीने के पानी की भारी कमी है. धर्मशाला गर्मी से त्रस्त लोगों की पहली पसंद है. देश की राजधानी दिल्ली से करीब होने की वजह से यहां के लोगों की भी ये पहली पसंद है.


पानी की ऐसी कमी की वजह से हिमाचल के सीएम जय राम ठाकुर को बयान जारी करना पड़ा कि पानी के मामलों में सींचाई और लोगों को पीने का पानी मुहैया करानी जैसी बातों को प्राथमिकता दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य सरकार ने 2,572 करोड़ रुपए की रकम का प्रावधान किया है.


Viral Video: बेरहम बहू ने सास को सड़क पर घसीट-घसीटकर पीटा


धर्मशाला के लोगों का कहना है कि साल 2005-06 तक शहर में पानी की कोई कमी नहीं थी. लेकिन प्रदूषण और सैलानियों के बढ़ने से शहर के पानी पर गहरा असर पड़ा. लोगों का कहना है कि पानी की ऐसी किल्लत है कि खाना बनाना भी मुश्किल हो रहा है. वहीं होटल चला रहे लोगों ने भी पानी की वजह से उनके बिजनेस पर पड़ी मार की बात कही.


शहर के कई सार्वजनिक शौचालयों को पानी की कमी की वजह से बंद करना पड़ा है. राज्स सरकार के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के विशाल बक्षी का कहना है कि मुख्य सूत्रों से ही पानी के सप्लाई में कमी आई है और डिपार्टमेंट के पास पर्याप्त पानी नहीं है. उन्होंने कहा कि हालात जल्द सुधरने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें
मोदी की हत्या की साजिश: जेटली बोले- विपक्ष माओवादियों का कर रहा इस्तेमाल, कांग्रेस बोली- हमने इंदिरा को खोया
शराब के बाद अब नीतीश बिहार में लगाएंगे खैनी पर भी बैन, 2014 से गुटखा पर भी लगी है रोक
पाकिस्तान: आतंकी हाफिज़ सईद नहीं लड़ेगा आम चुनाव लेकिन जेयूडी 200 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार
जियो ने बनाए 18.66 कस्टमर्स, हर यूजर करता है 9.7GB तक डेटा की खपत
चुनाव आयोग का MP कांग्रेस को जवाब, कहा- शिकायत गलत, नहीं है कोई फर्जी वोटर