Asaduddin Owaisi Attacked Congress: एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामने वाले महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण पर हमला बोला है. इसके साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भी बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर चुटकी ली.
सोमवार (19 फरवरी) को अपने बयान में उन्होंने कहा है कि अशोक चव्हाण और उनके चमचे जो मुझे गाली देते थे, बीजेपी की 'बी टीम' कहते थे, वे आज वह नरेंद्र मोदी के पैरों के पास बैठकर चाय पी रहे हैं.
इंदिरा गांधी का बेटा भी'
कमलनाथ पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी का तीसरा बेटा कहे जाने वाले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मुझे बीजेपी की बी टीम कहते थे. अब वे भी बीजेपी में जाने वाले हैं. उन्होंने कांग्रेस नेताओं की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए और कहा कि धर्मनिरपेक्षता की बात करने वाले उन्हीं के साथ खड़े हैं, जिनके खिलाफ लड़ने की बात करते थे.
ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस और अविभाजित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) जैसे राजनीतिक संगठनों का ‘असली चेहरा’ तब सामने आया, जब उन्होंने नवंबर 2019 में शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनाया.
मुंबई में लोकसभा का चुनाव लड़ सकती है AIMIM
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी मुंबई से आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के अपने सांसद इम्तियाज जलील के प्रस्ताव पर विचार करेगी. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक ओवैसी ने मध्य महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान टिप्पणी की कि धर्मनिरपेक्ष होने का दावा करने वाले राजनीतिक दल राज्य में बेचैन हैं. इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी खेमे के उन नेताओं की आलोचना की जो हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) या उसके गठबंधन सहयोगियों में शामिल हुए हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘इम्तियाज जलील की ओर से मुंबई (जिसमें छह संसदीय सीट हैं) से लोकसभा चुनाव लड़ने का प्रस्ताव पार्टी को मिला है. पार्टी इस पर विचार करेगी और फैसला करेगी.’ जलील छत्रपति संभाजीनगर से एआईएमआईएम के सांसद हैं.