Asaduddin Owaisi On UP Gov: UP में रामनवमी मनाने के लिए फंड दिए जाने पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा- मदरसों के अध्यापकों को...
Asaduddin Owaisi On Ram Navami Celebration: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने यूपी सरकार के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि टैक्स के पैसे से आप किसी खास धर्म का प्रचार नहीं कर सकते हैं.
AIMIM Chief Asaduddin Owaisi Question UP: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने यूपी सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि भारत के संविधान में धर्मनिरपेक्षता की जो बात है ये उसका उल्लंघन है. दरअसल एआईएमआईएम चीफ का ये बयान यूपी सरकार के रामनवमी मनाने के लिए राज्य के हर जिले को फंड देने के फैसले के बाद आया है.
उन्होंने इस फैसले पर खासा एतराज जताते हुए बीजेपी पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने ये भी कहा कि टैक्स के रुपयों का इस्तेमाल किसी खास धर्म के प्रचार के लिए नहीं किया जा सकता है.
'मदरसों के अध्यापकों को पैसे नहीं दिए हैं'
ओवैसी ने ट्वीट कर यूपी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा, "भारत का संविधान कहता है कि आप टैक्स के रुपयों को किसी विशेष धर्म का प्रचार करने के लिए नहीं कर सकते. आपने पिछले 5 साल से मदरसों के अध्यापकों को पैसे नहीं दिए हैं. यह बीजेपी का दोहरा मापदंड है" एआईएमआईएम चीफ ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार के हर जिले को रामनवमी मनाने के लिए एक लाख रुपए देने के फैसले पर सवालिया निशान लगाए हैं.
भारत का संविधान कहता है कि आप टैक्स के रुपयों को किसी विशेष धर्म का प्रचार करने के लिए नहीं कर सकते। आपने पिछले 5 साल से मदरसों के अध्यापकों को पैसे नहीं दिए हैं। यह भाजपा का दोहरा मापदंड है: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हर जनपद को रामनवमी मनाने के लिए एक लाख रुपए देने के फैसले पर… pic.twitter.com/rb5DauJIS6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2023
उन्होंने कहा कि संविधान का अनुच्छेद 27 कहता है कि टैक्स के पैसे का इस्तेमाल किसी विशेष धर्म के प्रचार या रखरखाव के लिए नहीं किया जा सकता है. बीजेपी यूपी के मदरसा शिक्षकों को पिछले 5 साल से पैसा नहीं दे रही है, और यह समान नागरिक संहिता की बात करती है.
#WATCH | Art 27 of Constitution says tax money can't be used for promotion or maintenance of a particular religion.BJP isn't giving money to UP madrassa teachers for past 5yrs,&it talks about Uniform civil code: A Owaisi on reports of UP govt allocating funds for Hindu festivals pic.twitter.com/JMD57vgmJW
— ANI (@ANI) March 27, 2023
शक्तिपीठों में अखंड रामायण
नवरात्रि से पहले यूपी सरकार के संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव ने 10 मार्च को एक आदेश जारी किया था. इस आदेश में उन्होंने चैत्र नवरात्र के खास महत्व को देखते हुए सभी डीएम और कमिश्नरों को मंदिरों और शक्तिपीठों में दुर्गासप्तशती, देवी जागरण सहित 29 और 30 मार्च को शक्तिपीठों में अखंड रामायण का पाठ कराने को कहा. इसके लिए सीएम योगी आदित्य नाथ (Yogi Adityanath) सरकार की तरफ से हर जिले को एक लाख रुपये की रकम मुहैया कराई गई
ये भी पढ़ेंः ओवैसी का हमला, कहा- अमृतपाल पर UAPA क्यों नहीं लगाया जा रहा जबकि इतने हथियार बरामद हुए