Asaduddin Owaisi Umrah Video: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी मक्का मदीना में उमरा करने गए हुए हैं. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें ओवैसी एहराम बांधे नजर आते हैं. कई यूजर्स ने यह दावा किया कि ओवैसी अपने परिवार के साथ उमरा गए थे. 


उमरा करने जाते हैं लाखों तीर्थ यात्रियों


दुनिया भर से बड़ी संख्या में मुसलमान उमरा करने सऊदी अरब की यात्रा करते हैं. तीर्थ यात्रियों के लिए भारत सरकार कई तरह की सुविधाएं देती है. भारत से हज और उमरा करने के लिए जाने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी ही देखी गई है. पिछले साल यानी साल 2024 में 1.75 लाख से भी अधिक तीर्थयात्री मक्का पहुंचे थे.


दिल्ली के चुनाव में AIMIM की एंट्री


असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम पार्टी ने दिल्ली विधानसभा में अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं कई सीटों पर उन्होंने आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं की भी मुश्किलें बढ़ा दी है. एआईएमआईएम ने मुस्लिम बहुल 10 से 12 सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान किया है. मुस्तफाबाद, सीलमपुर, बाबरपुर, मटिया महल, बल्लिमारान, चांदनी चौक, ओखला, सीमापुरी, सदर बाजार और जंगपुरा सीट पर उम्मीदवार उतार सकती है. एआईएमआईएम ने दिल्ली दंगों के आरोपियों को चुनावी मैदान में उतारा है.






ओवैसी ने लोकसभा में हज का मुद्दा उठाया था


एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने इससे पहले लोकसभा में हज कमेटी के अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. उन्होंने हज यात्रियों के अधिकारों और उनके पैसे की सुरक्षा के लिए जांच का मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा था, "स्थायी सीईओ नहीं होने की वजह से हज कमिटी के अधिकारी हज यात्रियों से पैसे लेते हैं, जिसका प्रावधान नहीं है."


बीते दिनों एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी वैचारिक रूप से एक ही हैं और आरएसएस दोनों पार्टियों को मदद करता है. उन्होंने कहा कि आरएसएस ने ही बीजेपी और आप को बनाया है.


ये भी पढ़ें : 'चीन और पाकिस्तान को देखें, हथियार-टेक्नोलॉजी हर जगह दोनों तेजी से...', हथियारों की कमी और टेक्नोलॉजी पर क्या बोले वायुसेना चीफ