(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Owaisi Role in Gopalganj: गोपालगंज उपचुनाव में बीजेपी की जीत में ओवैसी का क्या रोल? तेजस्वी की मामी ने भी बिगाड़ दिया आरजेडी का खेल!
Bihar Politics: 2022 की शुरुआत में ओवैसी के चार विधायक आरजेडी में शामिल हो गए थे. माना जा रहा है कि गोपालगंज में उम्मीदवार उतारकर एआईएमआईएम प्रमुख ने आरजेडी से बदला ले लिया.
Asaduddin Owaisi Role in Gopalganj By Election: बिहार की गोपालगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी की जीत और आरजेडी (RJD) की हार के पीछे एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) और तेजस्वी यादव की मामी इंदिरा यादव (Indira Yadav) की बड़ी भूमिका आंकी जा रही है.
दरअसल, गोपालगंज उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से जारी किए गए परिणामों को देखकर ऐसा कहा जा रहा है. इस सीट पर ओवैसी की पार्टी के उम्मीदवार अब्दुल सलाम (Abdul Salam) और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के साले साधू यादव (Sadhu Yadav) की पत्नी इंदिरा यादव को जो वोट मिले हैं, वे बीजेपी प्रत्याशी के जीत के अंतर से बहुत ज्यादा हैं. कहा जा रहा है कि ये वोट अगर आरजेडी में चले जाते तो बीजेपी नहीं जीत पाती.
ऐसे बिगड़ा आरजेडी का खेल
गोपालगंज उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार कुसुम देवी को 70,053 वोट मिले. आरजेडी उम्मीदवार राजेंद्र मोहन गुप्ता के खाते में 68,259 वोट आए. इसका मतलब है कुसुम देवी ने राजेंद्र मोहन गुप्ता को 1,794 मतों से हराया. वहीं, इस सीट पर एआईएमआईएम उम्मीदवार अब्दुल सलाम को 12,214 वोट मिले जबकि बहुजन समाज पार्टी (BSP) से चुनावी मैदान में उतरीं इंदिरा यादव को 8,854 वोट हासिल हुए. नतीजों से साफ पता चलता है कि अब्दुल सलाम को मिले वोट कुसुम देवी के जीत के अंतर से सात गुना ज्यादा हैं. वहीं, इदिंरा यादव को मिले वोट बीजेपी प्रत्याशी के जीत के अंतर से करीब पांच गुना ज्यादा हैं.
ओवैसी ने लिया विधायकों की तोड़फोड़ का बदला?
2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में मुस्लिम बाहुल्य सीमांचल में एआईएमआईएम के पांच उम्मीदवार जीते थे लेकिन उनमें से चार विधायकों ने इस साल आरजेडी का दामन थाम लिया था. माना जा रहा है कि विधायकों की तोड़फोड़ से ओवैसी तेजस्वी-लालू से खफा चल रहे थे इसलिए गोपालगंज उपचुनाव में अपना उम्मीदवार उतारकर आरजेडी का खेल बिगाड़ दिया.
लालू की बेटी ने साधू यादव को बताया कंस मामा
गोपालगंज उपचुनाव के नतीजे आने के बाद लालू प्रसाद यादव के बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर अपने मामा साधू यादव पर निशाना साधा. उन्होंने अपने मामा को कंस तक की संज्ञा दे डाली. रोहिणी आचार्य ने ट्वीट में लिखा, ''इस बार तो कंस मामा श्री कृष्ण के प्रकोप से बच गए, अगली बार मिट्टी में मिलना तय है, गोपालगंज की जनता का यही संदेश है.''
गोपालगंज उपचुनाव में बीजेपी को जीत मिली है तो मोकामा में पार्टी आरजेडी से हार गई. मोकामा में आरजेडी उम्मीदवार और सजायाफ्ता बाहुबली नेता अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने बीजेपी उम्मीदवार सोनम देवी को हरा दिया. बिहार की इन दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव ऐसे वक्त हुए जब तीन महीने से भी कम समय पहले जेडीयू बीजेपी का साथ छोड़कर महागठबंधन में शामिल हो गई. ऐसे में बीजेपी के लिए ये उपचुनाव किसी परीक्षा से कम नहीं थे.
यह भी पढ़ें- हरियाणा में AAP की राह आसान नहीं! आदमपुर में मिली हार से केजरीवाल की उम्मीदें चकनाचूर, महज 2.6 फीसदी वोट मिले