नई दिल्ली: प्रकाश अंबेडकर की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी बहुजन महासंघ (बीबीएम) और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) अब चुनावी मैदान में साथ उतरेगी. ओवैसी और अंबेडकर ने मराठवाड़ा के औरंगाबाद में साझा रैली कर इसका एलान किया.


आगामी चुनावों में ये गठबंधन कांग्रेस, एनसीपी और बीजेपी को कड़ी चुनौती पेश कर सकतe है. प्रकाश अंबेडकर का महाराष्ट्र में दलितों और ओवैसी का कुछ इलाकों में मुस्लिमों के बीच पकड़ रहा है. महाराष्ट्र में 17 प्रतिशत दलित और 13 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है. एआईएमआईएम पहले भी महाराष्ट्र के कई इलाकों में हाथ आजमा चुकी है. हालांकि उसे खास सफलता नहीं मिली.


गठबंधन की घोषणा के मौके पर ओवैसी ने कहा, ''आज दलित, मुस्लिम और पिछड़ों को दबाया जा रहा है. अंबेडकर ने संविधान दिया उन्होंने आजादी दी.'' उन्होंने कहा, ''क्या हिंदुस्तान का संविधान बीजेपी ने दिया, मोदी ने दिया, आरएसएस ने दिया, क्या गांधी नेहरू परिवार ने दिया? क्या पवार (शरद पवार) ने दिया? भारत का संविधान भीमराव अंबेडकर ने दिया. तो फिर अंबेडकर को मानने वाले जुर्म के शिकार क्यों हो रहे हैं? आपलोग प्रकाश अंबेडकर का समर्थन करें. अब महाराष्ट्र में इंकलाब होगा.''


धर्म के अनिवार्य हिस्से के बारे में निर्णय धर्मगुरुओं को लेना चाहिए: ओवैसी


गांधी जयंती के दिन 'बहुजन वंचित आघाडी' नाम से आयोजित रैली में ओवैसी ने कहा, ''मैंने इतिहास पढ़ा लेकिन मोदी की तरह नहीं. मैं नहीं जानता की उन्होंने कौन सी किताब पढ़ी है...दो अक्टूबर को गांधी जयंती मनाया जाती है. लेकिन भारत के इतिहास में गांधी नहीं डॉक्टर बाबा साहेब अंबेडकर महान नेता हैं.'' प्रकाश अंबेडकर भीम राव अंबेडकर के पोते हैं और भीमा कोरेगांव हिंसा के बाद चर्चा में आए थे. प्रकाश अंबेडकर मोदी सरकार के खिलाफ हमलावर रहे हैं.