'घरों में हथियार रखने को कह रहे BJP सांसद, लेकिन मोदी सरकार..,' के कविता से ED की पूछताछ पर भड़के ओवैसी
Delhi में के कविता से प्रवर्तन निदेशायल की टीम पूछताछ करेगी. इसको लेकर अब राजनीति शूरू हो गई है. पहले CM केसीआर ने बीजेपी को निशाने पर लिया. वहीं अब असदुद्दीन ओवैसी ने भी केंद्र को आड़े हाथों लिया है.
!['घरों में हथियार रखने को कह रहे BJP सांसद, लेकिन मोदी सरकार..,' के कविता से ED की पूछताछ पर भड़के ओवैसी Asaduddin owaisi angry on bjp over ed questioning to CM KCR Daughter K Kavitha in Delhi Excise Policy Case 'घरों में हथियार रखने को कह रहे BJP सांसद, लेकिन मोदी सरकार..,' के कविता से ED की पूछताछ पर भड़के ओवैसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/11/04943036b06dfb0265aaa256b05ff7dd1678510249616457_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Excise Policy Case: दिल्ली आबकारी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम शनिवार (11 मार्च) को तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर (KCR) की बेटी के कविता (K Kavitha) से दिल्ली में पूछताछ करेगी. इसी मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को ईडी ने 17 मार्च तक के लिए हिरासत में लिया है. वहीं अब के कविता से होने वाली पूछताछ को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर निशाना साधा है.
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने शनिवार (11 मार्च) को अपने ट्विटर पर लिखा, "बीजेपी सांसदों ने मुसलमानों के आर्थिक बहिष्कार का आह्वान किया है, उन्होंने लोगों से घर में हथियार रखने को भी कहा है, लेकिन मोदी सरकार तेलंगाना के मुख्यमंत्री और उनके परिवार को टारगेट करने में लगी हुई है."
अरुण पिल्लई से होगा आमना-सामना
डेक्कन क्रोनिकल ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा है कि के कविता को हैदराबाद के व्यवसायी अरुण रामचंद्र पिल्लई के साथ आमने-सामने बिठाया जाएगा, जिन्हें सोमवार रात शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया गया था. वहीं, के कविता से पूछताछ पर CM चंद्रशेखर राव ने नाराजगी जताई है. उनका कहना है कि के कविता को जल्द ही प्रवर्तन निदेशालय गिरफ्तार कर सकती है.
BJP MPs have called for economic boycott of Muslims; they’ve asked people to keep weapons at home. But Modi govt is busy targeting @TelanganaCMO &
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) March 11, 2023
his family for his leadership in Telangana’s inclusive development
'कविता को गिरफ्तार किया जा सकता है'
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी खबरें हैं कि ईडी के अधिकारी मामले में पूछताछ के बाद कविता को गिरफ्तार कर सकते हैं. उन्होंने आगे कहा, "...हम देखेंगे कि वे क्या करते हैं. गिरफ्तार करने दीजिए, लेकिन इससे हमारा मनोबल नहीं गिरेगा." सीएम ने ये भी कहा कि केंद्रीय एजेंसियां सरकार के कहने पर विपक्षी नेताओं को टारगेट कर रही है.
शराब नीति मामले में सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ीं
दिल्ली की एक अदालत ने पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शुक्रवार को 17 मार्च तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में भेज दिया. जांच एजेंसी के वकील ने आरोप लगाया कि सिसोदिया ने 'घोटाले' के बारे में गलत बयान दिया और एजेंसी आरोपियों की कार्यप्रणाली का पता लगाना चाहती है और अन्य आरोपियों के साथ उनका आमना-सामना कराना चाहती है. ईडी ने आरोप लगाया है कि सिसोदिया ने 290 करोड़ रुपये से अधिक की राशि रिश्वत अपराध से अर्जित करने के लिए साजिश रची.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)