Indian Attacks On Kyrgyzstan: किर्गिस्तान में भारतीय छात्रों पर हमलों से चिंता में ओवैसी, विदेश मंत्री एस जयशंकर से बोले- ध्यान दें
Kyrgyzstan Mob Violence: 13 मई को हुए विवाद के बाद से ही किर्गिस्तान के हालात तनावपूर्ण हैं. अब एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने छात्रों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया है.
![Indian Attacks On Kyrgyzstan: किर्गिस्तान में भारतीय छात्रों पर हमलों से चिंता में ओवैसी, विदेश मंत्री एस जयशंकर से बोले- ध्यान दें Asaduddin Owaisi ask Jaishankar to look after Indian students targeted in Kyrgyzstan Indian Attacks On Kyrgyzstan: किर्गिस्तान में भारतीय छात्रों पर हमलों से चिंता में ओवैसी, विदेश मंत्री एस जयशंकर से बोले- ध्यान दें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/21/ecec3b5a6df23c6cfe0af4e0073b8cf61716271029099425_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indian Students Attacked In Kyrgyzstan: किर्गिस्तान में भारतीय छात्रों पर हो रहे हमले के बीच एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी ने इस मामले को उठाया है. उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है.
असदुद्दीन ओवैसी ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर कहा, 'किर्गिस्तान में कुछ स्थानीय लोग भारतीय छात्रों को हिंसक तरीके से निशाना बना रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'एक छात्र ने उनसे बात की है. उसने बताया कि यहां के हालात बहुत तनावपूर्ण है. इस वजह से उन्हें पांच दिनों से खाना नहीं खाया है.'
सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में किर्गिस्तान में एक भारतीय छात्र वाणिज्य दूतावास को फोन करके निकासी प्रक्रिया के बारे में पूछ रहा है. इस वीडियो में छात्र यह भी पूछ रहा है कि क्या उन्हें यहां से निकाला जाएगा, जिस पर अधिकारी ने जवाब देते हुए कहा कि इसकी जानकारी पहले ही दे दी गई है. भारतीय छात्र ने आगे पूछा कि अगर वे फ्लाइट लेते हैं या घर वापस लौटने की कोशिश करते हैं तो क्या उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाएगी.
इस वीडियो को शेयर करते हुए ओवैसी ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'किर्गिस्तान में कुछ स्थानीय लोग भारतीय छात्रों को निशाना बना रहे हैं. हमारे लोगों की सुरक्षा के लिए विदेश मंत्री जयशंकर को कड़े कदम उठाने चाहिए. अगर वहां के हालात में सुधर नहीं होता है तो उन्हें वापस लाने की व्यवस्था की जानी चाहिए.'
Some locals in #Kyrgyzstan have been violently targeting Indian students. A student reached out to me saying that they have not eaten for the last five days. @drsjaishankar, please take strong steps to protect our people there. Arrangements must be made for their return if the… pic.twitter.com/8XdxjDE0Yu
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 20, 2024
जाने क्या पूरा मामला
विदेशी छात्रों और किर्गिज़ छात्रों के बीच 13 मई को विवाद हो गया था. इसके बाद से यहां के हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. इस विवाद में स्थानीय लोग पाकिस्तान, भारत और मिस्र के छात्रों को निशाना बना रहे हैं.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कही ये बात
इसको लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि सरकार वहां भारतीय छात्रों के हालात की निगरानी कर है. इस समय वहां माहौल शांत हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)