Indian Students Attacked In Kyrgyzstan: किर्गिस्तान में भारतीय छात्रों पर हो रहे हमले के बीच एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी ने इस मामले को उठाया है. उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है. 


असदुद्दीन ओवैसी ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर कहा, 'किर्गिस्तान में कुछ स्थानीय लोग भारतीय छात्रों को हिंसक तरीके से निशाना बना रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'एक छात्र ने उनसे बात की है. उसने बताया कि यहां के हालात बहुत तनावपूर्ण है. इस वजह से उन्हें पांच दिनों से खाना नहीं खाया है.'


सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो 


असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में किर्गिस्तान में एक भारतीय छात्र वाणिज्य दूतावास को फोन करके निकासी प्रक्रिया के बारे में पूछ रहा है. इस वीडियो में छात्र यह भी पूछ रहा है कि क्या उन्हें यहां से निकाला जाएगा, जिस पर अधिकारी ने जवाब देते हुए कहा कि इसकी जानकारी पहले ही दे दी गई है. भारतीय छात्र ने आगे पूछा कि अगर वे फ्लाइट लेते हैं या घर वापस लौटने की कोशिश करते हैं तो क्या उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाएगी. 


इस वीडियो को शेयर करते हुए ओवैसी ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'किर्गिस्तान में कुछ स्थानीय लोग भारतीय छात्रों को निशाना बना रहे हैं. हमारे लोगों की सुरक्षा के लिए विदेश मंत्री जयशंकर को कड़े कदम उठाने चाहिए. अगर वहां के हालात में सुधर नहीं होता है तो उन्हें वापस लाने की व्यवस्था की जानी चाहिए.'


ये भी पढ़ें- Elections 2024: भगवान जगन्नाथ हैं मोदी भक्त! संबित पात्रा के बयान पर भड़के नवीन पटनायक, केजरीवाल बोले- अहंकार की इंतेहां






जाने क्या पूरा मामला 


विदेशी छात्रों और किर्गिज़ छात्रों के बीच 13 मई को विवाद हो गया था. इसके बाद से यहां के हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. इस विवाद में स्थानीय लोग पाकिस्तान, भारत और मिस्र के छात्रों को निशाना बना रहे हैं. 


विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कही ये बात 


इसको लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि सरकार वहां भारतीय छात्रों के हालात की निगरानी कर है. इस समय वहां माहौल शांत हैं.