नई दिल्ली: कोरोना संकट के मद्देनजर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. हालांकि इस दौरान उन्होंने एक भी बार चीन के साथ गलवान घाटी में विवाद का जिक्र तक नहीं किया. इसी बात को लेकर अब विपक्ष के नेता प्रधानमंत्री पर हमलावर हैं. पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला बोला तो अब AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने निशाना साधा है.


असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया,'' आज चाइना पर बोलना था तो चना पर बोल गए. वह भी जरूरी था क्योंकि आपके बिना सोचे-समझे लगाए गए लॉकडाउन ने कई कामगरों को बिना खाने के रहने पर मजबूर कर दिया है.'' इसके साथ ही असदुद्दीन ओवैसी ने कहा,'' आपने कई त्योहार जो आने वाले हैं उनका जिक्र किया लेकिन बकरी ईद भूल गए, चलिए..फिर भी आपको पेशगी ईद मुबारक''






बता दें कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी के संबोधन के ठीक बाद शाहब ज़ाफरी के शेर के जरिए तंज कसा है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया,''तू इधर उधर की न बात कर, ये बता कि क़ाफ़िला कैसे लुटा, मुझे रहज़नों से गिला तो है, पर तेरी रहबरी का सवाल है.''


आज पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कोरोना संकट पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने देश में सही समय पर लगाए गए लॉकडाउन की तारीफ की और कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ते हुए अब हम अनलॉक -2 में प्रवेश कर रहे हैं और हम उस मौसम में भी प्रवेश कर रहे हैं जहां सर्दी-जुखाम, खांसी-बुखार के मामले बढ़ जाते हैं. अगर कोरोना से होने वाली मृत्यु दर को देखें तो दुनिया के अनेक देशों की तुलना में भारत संभली हुई स्थिति में है. समय पर किए गए लॉकडाउन और अन्य फैसलों ने भारत में लाखों लोगों का जीवन बचाया है.


यह भी पढ़ें


लॉकडाउन से हालात बेहतर, गरीबों को नवंबर तक मुफ्त अनाज, पढ़ें- पीएम मोदी के संबोधन की सभी बड़ी बातें