Asaduddin Owaisi Attack On AAP: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पारा चढ़ गया है. तमाम राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इस बीच एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार (04 जनवरी 2025) को आम आदमी पार्टी (आप) पर जमकर हमला किया. अन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली का कूड़ा मुस्लिम बहुल इलाकों में फेंका जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि इन इलाकों में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है.
ओवैसी ने सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा, "दिल्ली के जिन विधानसभा क्षेत्रों में मुस्लिम बहुसंख्यक हैं, वहां जानबूझकर कचरा फेंका जाता है. इन इलाकों में कोई स्कूल, क्लीनिक या अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गई हैं. विकास के सभी दावे झूठे हैं."
आप और भाजपा पर क्या बोले ओवैसी?
ओवैसी ने आप और भाजपा को एक ही विचारधारा का हिस्सा बताते हुए कहा कि दोनों पार्टियों का आरएसएस से गहरा संबंध है. उन्होंने आरएसएस को दोनों दलों की "जननी" करार दिया.उन्होंने कहा, "आरएसएस ने पहले जनसंघ और फिर 1980 में भाजपा बनाई. इसी तरह, 2012-13 में आप का गठन भी इसी वैचारिक प्रयोगशाला में हुआ. दोनों पार्टियां हिंदुत्व की राजनीति के अलग-अलग रूप हैं."
प्रधानमंत्री के 'चादर' भेंट पर सवाल
ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अजमेर दरगाह पर चादर भेजने की आलोचना की. उन्होंने आरोप लगाया कि एक तरफ भाजपा और संघ परिवार ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह को विवादित बनाने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ चादर भेजने का दिखावा किया जा रहा है. उन्होंने सवाल किया, "जब भाजपा के समर्थक अदालतों में यह दावा कर रहे हैं कि यह दरगाह नहीं है, तब प्रधानमंत्री चादर क्यों भेज रहे हैं?"
चीन के मुद्दे पर सरकार को घेरा
चीन के भारतीय क्षेत्र में गतिविधियों को लेकर ओवैसी ने केंद्र सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा, "सरकार चीन से डरती है. वे हमारी जमीन पर बांध बना रहे हैं और नए काउंटी स्थापित कर रहे हैं. इस पर कड़ी प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी जा रही?". दिल्ली विधानसभा चुनाव के संदर्भ में ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी. बता दें कि दिल्ली में चुनाव अगले कुछ हफ्तों में होने की संभावना है. भाजपा ने आज अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को मैदान में उतारा गया है.