Owaisi Slams Kejirwal: गुजरात चुनाव में वोटिंग की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, शब्दों के बाण और तीखे होते जा रहे हैं. पहली बार गुजरात चुनाव में ताल ठोंक रहे असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. ओवैसी ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए उन्हें छोटा रिचार्ज तक कह दिया. गुजरात चुनाव के दौरान ओवैसी ने केजरीवाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने कोरोनाकाल में मुस्लिमों को बदनाम करने का काम किया था.
ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस को आपने एक मौका दिया फिर दूसरा मौका दिया, जब तीसरी बार भी नाकारा साबित हुई तो अपने छोटा रिचार्ज का दमन पकड़ लिया. एआईएमआईएम चीफ ने केजरीवाल को झूठा बताया. उन्होंने कहा कि इस शख्स ने मुसलमानों को पुरे मुल्क में बदनाम किया. जब मुल्क में कोविड शुरू हुआ था, तब सबसे पहले मुस्लिमों को बदनाम करने का काम किया. तबलीगी जमात को बदनाम किया गया. जहांगीरपुरी में जब गड़बड़ हुई तो वहां पर बुलडोजर चलवा दिया.
'लोगों को टोपी पहना देते हैं केजरीवाल'
ओवैसी ने कहा कि मोदी जी टोपी नहीं पहनते और केजरीवाल जिससे मिलते हैं उसे टोपी पहना देते हैं. उन्होंने कहा कि बिलकिस बानो के मुद्दे पर केजरीवाल का मुंह नहीं खुलता. यूनीफॉर्म सिविल कोड पर वो कुछ नहीं बोलते हैं. ओवैसी ने कहा कि यही केजरीवाल थे जिसने कोविड की पहली वेव के दौरान तबलीगी जमात को सुपरस्प्रेडर कहा था. हाईकोर्ट में जब केस गया तो अदालत ने उनके झूठ को साबित कर दिया.
बिलकिस बानो केस में बीजेपी पर वार
ओवैसी ने बिलकिस बानो केस में बीजेपी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने बीजेपी से पूछा कि बिलकिस बानो के दोषियों को क्यों छोड़ा गया? एआईएमआईएम चीफ ने कहा कि बिलकिस बानो के रेपिस्ट को जिसने संस्कारी कहा, उसे टिकट दे दिया गया. उन्होंने कहा कि नरोदा पाटिया में मुसलमानों का कातिल मोदी के लिए वोट मांग रहा है. इसे वो सबक सिखाना कहते हैं. ये उनका, आपके साथ सबका विकास है.
'वोट कटवा' पार्टी कहने पर भड़के ओवैसी
ओवैसी ने उनकी पार्टी को 'वोट कटवा' कहने पर भी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मैं यहां किसी के वोट में सेंध लगाने नहीं आया हूं. ओवैसी ने कांग्रेस से पूछा कि बीजेपी पिछले 27 वर्षों से गुजरात की सत्ता में है, वो बीजेपी को हराने में विफल क्यों रही? उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी गुजरात की 182 में से बस 13 सीटों पर लड़ रही है. ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस 169 सीट जीते और सरकार बनाए.
गुजरात में मुसलमानों की राजनीति
बता दें कि ओवैसी पहली बार गुजरात में ताल ठोंक रहे हैं. गुजरात में मुसलमानों की करीब नौ फीसदी आबादी है, इसके बावजूद बीजेपी ने एक भी मुस्लिम नेता को टिकट नहीं दिया है. 182 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस की ओर से सिर्फ छह और आम आदमी पार्टी की ओर से सिर्फ दो मुसलमानों को टिकट दिया गया है.
ये भी पढ़ें-प्रधानमंत्री मोदी के स्कूल टीचर का हुआ निधन, PM ने ट्वीट कर ऐसे किया याद