AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार (18-02-2024) को मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ का जिक्र करते कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला. ओवैसी ने कहा कि अब मध्य प्रदेश के एक और पूर्व सीएम कमलनाथ के बीजेपी में जाने की चर्चा है. इन्हें इंदिरा गांधी का तीसरा बेटा कहा जाता था. आप ही बताओ अब कौन B टीम है. दरअसल, कांग्रेस ओवैसी पर बीजेपी की B पार्टी होने का आरोप लगाती रही है.


चर्चा है कि कमलनाथ और उनके बेटे छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. इतना ही नहीं उनके साथ कई कांग्रेसी विधायकों के भी बीजेपी में शामिल होने की चर्चा है. हालांकि, अभी सिर्फ अटकलें लगाई जा रही हैं. इन अटकलों को लेकर ओवैसी ने कांग्रेस पर निशाना साधा.


ओवैसी ने बीजेपी पर साधा निशाना

ओवैसी महाराष्ट्र के अकोला में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. यहां उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, राइट टू रिलिजन भारत के संविधान का एक अधिकार है और बीजेपी और आरएसएस यह चाहती है कि यह हमसे छीन लिया जाए. 


AIMIM सांसद ओवैसी ने कहा, जब से नरेंद्र मोदी इस मुल्क के वजीरे आला बने उन्हीं की हुकूमत का एक डाटा बताता है कि हायर एजुकेशन में 1 लाख 80 हजार मुसलमान शामिल नहीं हैं. आज हम देख रहे हैं ज्ञानवापी मस्जिद में क्या हो रहा है, प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी कहती है कि 22 जनवरी इस मुल्क का तारीखी दिन था, मैंने पार्लियामेंट में इस बात को रखा कि अगर 22 जनवरी तारीखी दिन था तो इसकी बुनियाद 6 दिसंबर 1992 को रखी गई. अगर 22 जनवरी तारीखी ही दिन था तो इसकी बुनियाद 1986 में ताले खोल कर रखी गई. ओवैसी 22 जनवरी यानी राम मंदिर के उद्घाटन की तारीख का जिक्र कर रहे थे. 


ओवैसी बोले- SC ने संदेश दिया आस्था बड़ी है

सुप्रीम कोर्ट ने आस्था के आधार पर फैसला देकर पूरे मुल्क को यह पैगाम दे दिया कि आस्था बड़ी है और एविडेंस को नहीं देखा जाएगा.. मैं आपसे अपील कर रहा हूं कि खुद के लिए अपनी अपनी मस्जिदों को आबाद रखो