Asaduddin Owaisi: मुफ्त अनाज को लेकर मोदी सरकार पर भड़के ओवैसी, कहा- गरीबों के राशन में कर दी कटौती
AIMIM Chief Asaduddin Owaisi: मोदी सरकार ने हाल ही में 'फ्री राशन योजना' में बड़ा बदलाव करते हुए मुफ्त राशन को एक साल तक बढ़ा दिया है.
Asaduddin Owaisi on Modi Government: नए साल के पहले ही दिन AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार पर हमला किया है. ओवैसी ने मोदी सरकार पर गरीबों के राशन में कटौती करने का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने गरीबों के राशन में 50 फीसदी कटौती कर दी है. उन्होंने ट्वीट करके मोदी सरकार पर वार किया.
ओवैसी ने ट्वीट किया, "मोदी सरकार ने 81 करोड़ गरीबों का राशन 50% कम कर दिया.10 किलो की जगह अब सिर्फ 5 किलो राशन मिलेगा. इसमें एक गरीब परिवार कैसे अपना गुजारा कर सकता है? राशन गरीबों का हक है, ख़ैरात नहीं. बेरोजगारी और महंगाई की मार पर मरहम लगाने के बजाए सरकार गरीबों की मुश्किलों को बढ़ा रही है."
मोदी सरकार ने 81 करोड़ ग़रीबों का राशन 50% कम कर दिया।10 किलो की जगह अब सिर्फ़ 5 किलो राशन मिलेगा।इसमें एक ग़रीब परिवार कैसे अपना गुज़ारा कर सकता है? राशन ग़रीबों का हक़ है, ख़ैरात नहीं।बेरोज़गारी और महँगाई की मार पर मरहम लगाने के बजाए सरकार ग़रीबों की मुश्किलों को बढ़ा रही है।
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) January 1, 2023
एक साल के लिए बढ़ाई गई योजना
बता दें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत इस समय 5 किलो फ्री अनाज की सुविधा दी जा रही है. मोदी सरकार ने 'फ्री राशन योजना' में बड़ा बदलाव करते हुए फ्री राशन को एक साल तक बढ़ा दिया है. कोरोनाकाल में शुरू हुई ये योजना पहले 31 दिसबंर 2022 तक ही थी, लेकिन मोदी सरकार ने अब इसे एक साल के लिए और बढ़ा दिया है. यानी अब 31 दिसंबर 2023 तक गरीबों को 81 करोड़ से ज्यादा लोगों को मुफ्त अनाज मिलता रहेगा.
2 लाख करोड़ से भी ज्यादा राशि होगी खर्च
केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने कहा, "नई खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सरकार करोड़ों लोगों को फ्री राशन का फायदा देगी." मंत्रालय ने बताया, "केंद्र सरकार साल 2023 में 2 लाख करोड़ से भी ज्यादा राशि खाद्य सब्सिडी पर खर्च करेगी, जिससे कि सभी को फ्री राशन वाली सुविधा का फायदा आसानी से मिल सके. सरकार ने कोरोना काल में इस सुविधा को शुरू किया था." ओवैसी ने इसी योजना को लेकर सरकार राशन में कटौती करने का आरोप लगाया है.
चीन को लेकर भी सरकार को घेरा
इससे पहले ओवैसी ने चीन को लेकर मोदी सरकार पर हमला किया था. इस मामले में पीएम मोदी पर निशाना साधते ओवैसी ने कहा था, "हमारे 56 इंच का सीना वाले प्रधानमंत्री चीन का नाम लेने से इतना घबराते क्यों हैं? क्या वजह है कि ढाई साल से चीन लद्दाख में हमारी जमीन पर कब्जा करके बैठा है और मोदी जी के मुंह से चूं तक नहीं निकलती? इतनी मजबूत सेना है हमारी और इतना डरा हुआ नेता क्यों?"
ये भी पढ़ें-सुब्रमण्यम स्वामी ने PM मोदी को लेकर दिया विवादित बयान, जानें क्या कहा