Rajasthan News: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने राजस्थान में कई मुद्दों को लेकर राज्य की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने जयपुर ब्लास्ट केस, नासिर-जुनैद हत्याकांड और अजमेर दरगाह ब्लास्ट को लेकर अशोक गहलोत से कई सवाल भी किए हैं.


उन्होंने कहा, “हाईकोर्ट ने जयपुर ब्लास्ट केस में एटीएस के अधिकारी पर गंभीर सवाल उठाए थे. अदालत ने कहा कि कई सुबूत जाली दिखाई देते हैं, जांच अधिकारी के ख़िलाफ़ कार्रवाई होनी चाहिए. गहलोत सरकार जांच करने के बजाए अपील करना चाहती है. कांग्रेस के UAPA-प्रेम की वजह से न जाने कितने ही हजारों मासूम मुसलमानों की जिंदगियां बर्बाद हुई हैं.”


‘गहलोत सरकार पर सवालिया निशाना’


उन्होंने आगे कहा, “कुछ महीने पहले राजस्थान में हिंदुत्ववादियों ने जुनैद-नासिर की नृशंस हत्या कर दी थी, अब तक सिर्फ एक ही आरोपी पकड़ा गया.” उन्होंने मोदी सरकार के साथ-साथ अशोक गहलोत पर हमला करते हुए कहा, “ख्वाजा अजमेर दरगाह बम ब्लास्ट में जिन दोषियों को बरी किया गया था उस फैसले के खिलाफ मोदी सरकार ने अपील नहीं किया. तब गहलोत सरकार चुप क्यों थी?  इससे तो आपको अंदाजा हो गया होगा कि कांग्रेस का दिल किसके लिए धड़कता है.”






‘मोहब्बत की दुकान लगाने वाले कहां’


उन्होंने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कहां हैं वे लोग जो जयपुर में सेमिनार करके 'मोहब्बत की दुकान' लगा रहे थे? उनका स्टैंड क्या है? इससे पहले उन्होंने यूपी की योगी सरकार को निशाने पर लिया था. उन्होंने कहा, "भारत का संविधान कहता है कि आप टैक्स के रुपयों को किसी विशेष धर्म का प्रचार करने के लिए खर्च नहीं कर सकते. आपने पिछले 5 साल से मदरसों के अध्यापकों को पैसे नहीं दिए हैं. यह बीजेपी का दोहरा मापदंड है." एआईएमआईएम चीफ ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार के हर जिले को रामनवमी मनाने के लिए एक लाख रुपये देने के फैसले पर सवालिया निशान लगाए हैं.


ये भी पढ़ें: Asaduddin Owaisi On UP Gov: UP में रामनवमी मनाने के लिए फंड दिए जाने पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, कहा- मदरसों के अध्यापकों को...