वक्फ बिल को लेकर ओवैसी का उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला, बोले- सब पीठ दिखाकर...
Waqf Amendment Bill 2024: वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर विपक्ष लगातार मोदी सरकार का विरोध कर रहा है. इसी बीच असदुद्दीन ओवैसी ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है.
![वक्फ बिल को लेकर ओवैसी का उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला, बोले- सब पीठ दिखाकर... Asaduddin Owaisi attack on Uddhav Thackeray regarding Waqf Bill said everyone will turn their backs वक्फ बिल को लेकर ओवैसी का उद्धव ठाकरे पर बड़ा हमला, बोले- सब पीठ दिखाकर...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/11/d1dfa5f784d0434800462e7dd65890991723341677990425_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Waqf Amendment Bill 2024: मोदी सरकार ने लोकसभा में गुरुवार (8 अगस्त) को वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पेश किया था. इस बिल के पेश होते ही एक बार फिर से वक्फ बोर्ड को चर्चा तेज हो गई है. विपक्ष इस संशोधन बिल को मुस्लिम विरोधी बता रहा है और लगातार इसका विरोध कर रहा है. इस बिल को अब संसद की संयुक्त समिति (JPC) के पास भेज दिया गया है.
इसी बीच एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जब वक्फ को बर्बाद करने का बिल लाया जा रहा था तो ये लोग (उद्धव ठाकरे के सांसद) पीठ दिखाकर भाग गए थे.
उद्धव ठाकरे पर बोला हमला
असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया, 'शुक्रवार को इंडिया गठबंधन के उद्धव ठाकरे की पार्टी के जितने भी सांसद थे, वो सदन से भाग गए. जब बिल पर स्पीकर ने बोलने के लिए कहा तो उद्धव ठाकरे की पार्टी के कोई सांसद वहां नहीं बैठे थे, सब कैंटिन में बैठकर चना-चाट खा रहे थे. उद्धव ठाकरे अपने हिंदुत्व में मुसलमानों की बात करते हैं. अब वे महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में बड़ी-बड़ी बातें करेंगे. उन्हें मुसलमानों का वोट चाहिए, लेकिन जब वक्फ को बर्बाद करने का बिल लाया जा रहा था तो ये लोग (उद्धव ठाकरे के सांसद) पीठ दिखाकर भाग गए. अब महाराष्ट्र के मुसलमानों को अपने दोस्त और दुश्मन को पहचानना पड़ेगा.
'यह बिल संविधान के मूल ढांचे का उल्लंघन करता है'
इसे पहले इस बिल पर सवाल उठाते हुए एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था, 'केंद्र सरकार लगातार वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर सवाल उठा रही है. इसकी तुलना छोटे-छोटे खाड़ी देशों की अर्थव्यवस्थाओं से हो रही है. भारत एक बहुत बड़ा देश है और गल्फ देशों से इसकी तुलना करना गलत है. ये बिल संविधान के अनुच्छेद 14, 15 और 25 के नियमों का उल्लंघन करता है. ये बिल संविधान के मूल ढांचे का उल्लंघन करता है.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)