Asaduddin Owaisi Parliament Speech: एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग के बाद उन्होंने लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा लिया. सांसद ओवैसी ने लोकसभा में खुद पर हुए हमले को लेकर कई बातें कहीं. उन्होंने इस दौरान उन्हें दी जाने वाली सुरक्षा पर भी जवाब दिया और कहा कि, मैं घुटन वाली जिंदगी नहीं जी सकता हूं. उन्होंने Z कैटेगरी की सुरक्षा लेने से साफ इनकार कर दिया. 


गोली पर भरोसा बैलेट पर नहीं - ओवैसी 


ओवैसी ने संसद में अपने भाषण के दौरान पूछा कि आखिर ये कौन लोग हैं जो गोली पर भरोसा करते हैं, बैलेट पर नहीं करते. ये कौन लोग हैं, जिन्हें संविधान पर भरोसा नहीं रहा. मैं कोई सियासी बयानबाजी नहीं करूंगा. मैं दो बार का विधायक हूं और चार बार का सांसद हूं. ओवैसी ने कहा कि, ये लोग नफरत से भर चुके हैं. ऐसे में भारत में राइट विंग कम्युनलिज्म और टेररिज्म बढ़ेगा. जो गलती एनडीए-1 ने की थी वो गलती आप भी करने जा रहे हैं. इससे आपको और आपकी सरकार को ही नुकसान होगा. 


'नफरत वाला भारत और मोहब्बत वाला भारत'


ओवैसी ने कहा कि, मैं सरकार को ये भी बताना चाहूंगा कि जिन लोगों ने ये नफरत फैलाने का काम किया है, उन पर यूएपीए क्यों नहीं लगाया जाता? अगर कोई फेसबुक पर कुछ लिख देता है तो उस पर यूएपीए लगाया जाता है. भारत की असली दौलत मोहब्बत है. एक भारत नफरत का भारत है और दूसरा मोहब्बत का... अगर आप मोहब्बत के भारत की बात करेंगे तो मुझे चुप कराने के लिए आपको गोली चलाने की जरूरत नहीं है. 



ये भी पढ़ें - ABP EXCLUSIVE: Navjot Sidhu का Amarinder Singh पर हमला, कहा- कप्तान खुद माफिया थे, हिस्सा लेते थे इसलिए निकाला गया


धर्म संसद में बोलने वालों पर लगाइए यूएपीए - ओवैसी


ओवैसी ने कहा कि, मैं आपसे गुजारिश करना चाहूंगा कि हरिद्वार और बाकी जगहों पर मेरे बारे में क्या-क्या कहा गया उसे देखिए. मैं आपसे अपील करना चाहता हूं कि उस पर संज्ञान लीजिए. उनके खिलाफ यूएपीए लगाइए. मैं 1994 से पॉलिटिक्स में हूं, मैं आजाद जिंदगी गुजारना चाहता हूं. मुझे घुटन के साथ नहीं रहना है. मुझे जिंदा रहना है तो आवाज उठानी है, कोई भी सरकार हो उसके खिलाफ बोलना है.


ओवैसी ने कहा कि, अगर गोली लगती है तो मुझे कबूल है. ओवैसी की जान गरीबों और मजलूमों से ज्यादा नहीं है. मैं सरकार से अपील करता हूं कि इस नफरत को खत्म करिए. मुझे Z कैटेगरी नहीं चाहिए, मुझे ए कैटेगरी का नागरिक बनाइए. उन्होंने कहा कि, मैं किसी भी हमले से रुकने वाला नहीं हूं. उत्तर प्रदेश की जनता नफरत का जवाब मोहब्बत से देगी, गोली का जवाब बैलेट से देगी. 


बता दें कि सोमवार 7 फरवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लोकसभा में असदुद्दीन ओवैसी के मसले पर जवाब देंगे. लोकसभा में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ये जानकारी दी.


ये भी पढ़ें - UP Election 2022: अखिलेश यादव, जयंत चौधरी सहित 400 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, आचार संहिता के उल्लंघन का है आरोप