मुम्बईः एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद लोकसभा से सांसद असदुद्दीन ओवैसी नामांकन की आखिरी तारीख पर मुंबई पहुंचे जहां उन्होंने मुंबई की तमाम विधानसभाओं से एआईएमआईएम के उम्मीदवारो के नामांकन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार,केंद्र की बीजेपी सरकार समेत विपक्ष के नेताओं को आड़े हाथों लिया.
लोकसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी को प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन आघाडी के संग गठबंधन करने से बड़ा फायदा मिला था पर विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियों में गठबंधन नहीं हुआ. ओवैसी ने साफ कहा कि किन कारणों से गठबंधन नहीं हुआ यह बताना सही नहीं होगा. वह और उनकी पार्टी अभी भी प्रकाश आंबेडकर का सम्मान करती है और अम्बेडकर को बड़ा भाई कहती रहेगी.
अयोध्या मामलाः अगर मंदिर में हिंदू पक्ष की आस्था और विश्वास तो मस्जिद में हमारी- मुस्लिम पक्ष
शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के चुनाव लड़ने पर ओवैसी ने कहा कि शायद अब रिमोट कंट्रोल काम नहीं कर रहा है यही कारण है कि उन्हें चुनाव लड़ना पड़ रहा है. ऐसा पहली बार है जब ठाकरे परिवार से कोई व्यक्ति चुनाव में उतर रहा है.
सरकार आदेश देगी तो IAF फिर से बालाकोट आतंकी कैंप पर हमला कर सकती है-वायुसेना प्रमुख
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए ओवैसी ने बोला कि कल तक कांग्रेस के नेता उन्हें बीजेपी की ए टीम और बी टीम कहा करते थे. आज वही कांग्रेस के नेता कांग्रेस छोड़-छोड़ के बीजेपी को ज्वाइन कर रहे हैं. महाराष्ट्र में मुस्लिमों को आरक्षण देने का समर्थन करते हुए ओवैसी ने कहा कि वह इस मुद्दे पर बराबर आवाज उठाते रहेंगे. ओवैसी ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी पिछड़े तबकों की आवाज है और उनकी पार्टी ने मुसलमानों समेत हिंदू धर्म की तमाम छोटी जाति के उम्मीदवारों को भी अलग-अलग विधानसभा सीटों से अपना उम्मीदवार बनाया है.
असदुद्दीन ओवैसी बीजेपी पर हमलावर रहे
राज्य में 370 को चुनावी मुद्दा बनाने पर ओवैसी ने कहा कि राज्य में उनकी सरकार में हजारों किसानों ने खुदकुशी कर ली. मिले बंद हो रही हैं, गरीबों से जुड़ी तमाम दिक्कते हैं जिनमें सरकार विफल रही है लेकिन चुनाव का मुद्दा 370 को बनाया जा रहा है. गृह मंत्री अमित शाह के सिटीजन अमेंडमेंट बिल पर दिए बयान की खिलाफत करते हुए ओवैसी ने कहा कि ये संविधान के राइट टू इक्वलिटी के खिलाफ है.
महाराष्ट्र: सीएम फडणवीस ने नागपुर साउथ वेस्ट सीट से भरा पर्चा, नितिन गडकरी भी रहे मौजूद