नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच ऑक्सीजन और दूसरी सुविधाओं की किल्लत को लेकर केंद्र सरकार आलोचनाओं से चौतरफा घिरी हुई है. विपक्ष सरकार को लगातार कटघरे में खड़ा कर रहा है. इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार पर जोरदार हमला बोला है.
हैदराबाद से सांसद ने अपने ट्वीट में कहा, “जो सरकार सौ ऑक्सीजन प्लांट भी नहीं लगा सकी वो चाहती थी कि 1.37 अरब लोग अपनी नागरिकता साबित करें.” ओवैसी का इशारा नागरिकता कानून (सीएए) की तरफ है. जाहिर है कि ओवैसी इस कानून के विरोध का मुखर चेहरा रहे हैं.
यह पहली दफा नहीं है जब ओवैसी ने कोरोना से जुड़ी तैयारियों के मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा है. अपने एक ट्वीट में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था, “मोदी ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जैसे वह अभी प्रधानमंत्री बने हैं और पिछले सप्ताह से पहले उनके पास कोई शक्ति नहीं है. यह "क्लोज को-ऑर्डिनेशन" महीनों पहले हो सकता था लेकिन आज भी पूरे भारत में दवा और वैक्सीन की कमी है. उन्होंने इस संकट से निपटने के हर पहलू को उलझा दिया है.”
वहीं एक और ट्वीट में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था, “हुकूमत की ना-अहली हमें क़ब्रिस्तान और शमशान में दिख रही है. हुकूमत की नाकामी मरने वालों के आहों और सिसकियों में नज़र आ रही है.”
देश में कोरोना की मौजूदा स्थिति
देश में कोरोना संक्रमण से हर दिन चार हजार से ज्यादा लोगों की जान जा रही है. अबतक दो लाख 58 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 362,727 नए कोरोना केस आए और 4120 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि 3,52,181 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे एक दिन पहले मंगलवार को 348,421 नए केस आए थे.