पुलवामा हमला: पाकिस्तान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, आतंकी मसूद अजहर को बताया जैश ए शैतान
पुलवामा हमले को लेकर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने मसूद अजहर के आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद को जैश ए शैतान करार दिया.
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले को लेकर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान की कड़े शब्दों में निंदा की है और आतंकी मसूद अजहर को जैश ए शैतान बताया है. पुलवामा हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी मसूद अजहर के संगठन जैश ए मोहम्मद ने ली है.
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सांसद ओवैसी ने कहा, ''हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े हैं. यह हमला पूरी तरह से पाकिस्तान की सरकार, सेना और आईएसआई (पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी) की योजना का हिस्सा था. हमारे 40 जवानों को शहीद करने और हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी संगठन को मैं यह बताना चाहूंगा कि तुम जैश ए मोहम्मद नहीं हो, बल्कि जैश ए शैतान हो.''
Asaduddin Owaisi: This attack has links to Pakistan. It was done as per plan of Pakistan govt, Pakistan Army & ISI. I would like to tell the outfit that killed our 40 men & claimed its responsibility - you're not Jaish-e-Mohammed, you are Jaish-e-Shayateen. #PulwamaAttack (23.02) pic.twitter.com/IO5bkztzUC
— ANI (@ANI) February 23, 2019
ओवैसी ने आगे कहा, ''हम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री (इमरान खान) को बताना चाहेंगे कि वह टीवी के सामने बैठकर भारत को संदेश न दें, जो वे चाहते हैं. आपने इसे शुरू किया, यह पहला हमला नहीं था. पठानकोट, उरी और अब पुलवामा. हम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को कहना चाहते हैं अब आप अपने चेहरे से मासूमियत का नकाब निकाल दो.''
अपने बयान से मुकरा पाकिस्तान, कहा- बहावलपुर मदरसे का जैश से कोई संबंध नहीं
14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश ए मोहम्मद के आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाते हुए हमला किया था. इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. दुनिया के सभी प्रमुख देशों ने इस हमले की निंदा की. वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कई दिनों बाद एक वीडियो जारी कर हमले में खुद की सरकार और सेना के शामिल होने के सबूतों को खारिज किया. उन्होंने पुलवामा हमले की निंदा तक नहीं की.