असदुद्दीन ओवैसी का PM मोदी पर निशाना, कहा- आपकी कश्मीर पॉलिसी नाकाम, किस आधार पर करेंगे डिलीमिटेशन
असदुद्दीन ओवैसी ने जम्मू कश्मीर में डिलीमिटेशन (परिसीमन) की चर्चाओं पर केंद्र से सवाल किया कि वहां कैसा डिलीमिटेशन किया जाएगा. किस आधार पर किया जाएगा.
नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि आपकी कश्मीर पॉलिसी में आप नाकाम साबित हुए हैं. साथ ही उन्होंने जम्मू कश्मीर में डिलीमिटेशन (परिसीमन) की चर्चाओं पर केंद्र से सवाल किया कि वहां कैसा डिलीमिटेशन किया जाएगा. किस आधार पर किया जाएगा.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "पीएम मोदी (नरेंद्र मोदी) की बैठक में डिलीमिटेशन की बात हुई है.आप कौन-सा और कैसा डिलीमिटेशन करेंगे? जनसंख्या के आधार पर करेंगे या भौगोलिक क्षेत्र के आधार पर करेंगे. आपकी कश्मीर पॉलिसी में आप नाकाम साबित हुए.
आपको बता दें कि 24 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में जम्मू-कश्मीर को लेकर वहां के बड़े नेताओं के साथ एक बड़ी बैठक की थी. बैठक के बाद सभी नेताओं ने कहा था कि बातचीत अच्छे माहौल में हुई. बाद में नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि हमें पहले डिलिमिटेशन (परिसीमन) उसके बाद चुनाव और फिर राज्य का दर्जा मंजूर नहीं है. हम पहले परिसीमन फिर राज्य का दर्जा और तब जाकर चुनाव चाहते हैं.
उमर अब्दुल्ला ने कहा था, “गुलाम नबी आजाद ने हम सबकी तरफ से वहां बात की और कहा कि हम ये टाइमलाइन नहीं मानते हैं. डिलिमिटेशेन, चुनाव और राज्य का दर्जा नहीं. पहले डिलिमिटेशन फिर राज्य का दर्जा फिर चुनाव. चुनाव कराना ही है तो पहले राज्य का दर्जा लौटा दीजिए. उसके बाद हम चुनाव पर बात करेंगे.”
अब ओवैसी ने परिसीमन के आधार को लेकर ही सवाल कर दिया है. हालांकि राज्य में परिसीमन किस आधार पर किया जाएगा, इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.