ओवैसी का बड़ा आरोप, कांग्रेस ने रैली नहीं करने के लिए दिया 25 लाख रुपये का ऑफर
ओवैसी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, ''मेरे पास इस बात के सबूत हैं और मैंने कांग्रेस के उम्मीदवार महेश्वर रेड्डी का कॉल रिकॉर्ड कर रखा है.'' हालांकि अभी तक इस मामले में कांग्रेस की ओर से कोई भी बयान सामने नहीं आया है.
हैदराबादः अपने बयानों के जरिए अक्सर कांग्रेस और बीजेपी को घेरने वाले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सासंद असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव में मतदान से पहले बड़ा खुलासा किया है. तलेंगाना के निर्मल क्षेत्र में ओवैसी ने दावा किया कि कांग्रेस हमे रैली न करने के लिए 25 लाख रुपये का ऑफर दे रही थी. रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, ''कांग्रेस के उम्मीदवार जो कि निर्मल से चुनाव लड़ रहे हैं उन्होंने मुझे 25 लाख रूपये सिर्फ इसलिए ऑफर किए थे कि मैं यहां रैली न करुं.''
ओवैसी ने दावा किया पूरी बातचीत की रिकॉर्डिंग हमारे पास मौजूद है. जनसभा के दौरान उन्होंने बोला, ''मेरे पास इस बात के सबूत हैं और मैंने कांग्रेस के उम्मीदवार महेश्वर रेड्डी का कॉल रिकॉर्ड कर रखा है.'' हालांकि अभी तक इस मामले में कांग्रेस की ओर से कोई भी बयान सामने नहीं आया है.
बता दें कि राज्य में सभी 119 विधानसभा सीटों के लिए 7 दिसंबर को एक चरण में वोटिंग होंगे. वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी. तेलंगाना को अलग राज्य का दर्जा मिलने के बाद यह पहला चुनाव है. आंध्र प्रदेश से अलग होने के बाद राज्य के चंद्रशेखर राव पहली बार यहां के मुख्यमंत्री बने थे.
कांग्रेस ने जारी की आखिरी लिस्ट, छह उम्मीदवारों के नाम का किया एलान