Akbaruddin Owaisi On Congress: 30 नवंबर को होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए एआईएमआईएम पार्टी ने 9 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. इनमें पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के भाई और पांच बार से विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी छठी बार चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं.
वह तेलंगाना की चंद्रयान गुट्टा सीट से मौजूदा विधायक हैं. चुनावी महौल के बीच अकबरुद्दीन ओवैसी ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए राजनीति से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए हैं. साथ ही कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस पर राजनीति के लिए मुसलमानों को इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.
क्या कुछ कहा अकबरुद्दीन ओवैसी ने?
एक सवाल के जवाब में अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, ''सबसे अहम बात ये है कि हिंदुस्तान में आजादी के बाद से लेकर सबसे ज्यादा सरकार में अगर कोई जमात रही तो वो कांग्रेस रही, नेहरू के नाम पर या इंदिरा के नाम पर, या फिर बाद में नरसिम्हा राव हों या मनमोहन सिंह हों... आज मुसलमानों के जो हालात हैं, इससे कोई इनकार नहीं कर सकता.''
उन्होंने कहा, ''हर वक्त जब भी कांग्रेस कमजोर होती है, तो इसकी तारीख रही है कि उसने फिसादात कराए. फिसादात के बाद, तबाही के बाद मुसलमान जब गुस्से में आते हैं तो कमीशंस बनाए... कभी गुजराल कमेटी बनाई, कभी सच्चर कमेटी बनाई... कभी कमेटी बनाकर खुश किया तो फिसादात में तबाही और बर्बादी करवाकर कमीशंस बनाकर किया... उसके बाद में भी मुसलमान जब नाराज रहा तो उन्होंने फिर रमजान में इफ्तार की दावत कर दी या अजमेर शरीफ के लिए चादर भेज दीं. इन्होंने तो मुसलमानों का इस्तेमाल किया है...''
'आवाम का भरोसा और दुआएं हमारे साथ'
ओवैसी ने कहा कि उनके काम, सेवा और पार्टी की कामयाबी की वजह से लगातार आवाम का भरोसा और दुआएं उनके साथ रही हैं. उन्होंने कहा, ''इलेक्शन में तो हर कोई दावे करता है कि हम जीत रहे हैं, मुझे यकीन है कि जहां-जहां एआईएमआईएम लड़ रही है वहां से एमआईएम कामयाब होगी.''
'हमारी पार्टी ने यही कहा है कि...'
अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा, ''हमारे पार्टी प्रेसिडेंट और हमारी पार्टी ने यही कहा है कि एमआईएम को वोट दें, जहां पर एमआईएम है और बाकी जगह बीआरएस को. मुझे उम्मीद है कि एमआईएम भी जीतेगी जहां-जहां लड़ रही है और बीआरएस भी अक्सरियत (बहुमत) हासिल करेगी.'' बता दें कि तेलंगाना चुनाव की मतगणना बाकी चार राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम के साथ ही 3 दिसंबर को होगी.
यह भी पढ़ें- MP Election 2023: राहुल गांधी का पीएम पर निशाना, 'नरेंद्र मोदी पहले कहते थे मैं OBC हूं, लेकिन अब...'