असदुद्दीन औवेसी ने कहा- मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करवाना महज दिखावटी जीत
ओवैसी ने कहा कि बीजेपी को यह दावा करने की जरूरत नहीं है कि बहुत बड़ी चीज हासिल कर ली गई है क्योंकि पाकिस्तान से काम कर रहा आतंकी सरगना अब भी भारत के लिए खतरा बना हुआ है.
हैदराबाद: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बृहस्पतिवार को कहा कि मसूद अजहर को काली सूची में डालना 'दिखावटी चीज' है क्योंकि संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव में पठानकोट, उरी या अन्य आतंकी हमलों का कोई उल्लेख नहीं है.
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मसले पर समझौता किया है और जानना चाहा कि इस विषय पर चीन के साथ क्या करार किया गया है.
ओवैसी ने कहा कि बीजेपी को यह दावा करने की जरूरत नहीं है कि बहुत बड़ी चीज हासिल कर ली गई है क्योंकि पाकिस्तान से काम कर रहा आतंकी सरगना अब भी भारत के लिए खतरा बना हुआ है.
बता दें कि बुधवार को यूएन ने आतंकी मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किया था. इस बार चीन ने भी मसूद अजहर पर अड़ंगा नहीं लगाया. जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करवाने के लिए भारत ने करीब 10 साल पहले यूएन का रूख किया था जिसे अब सफलता मिली.
मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित कराने का श्रेय लेना बंद करे बीजेपी- कांग्रेस
200 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा की तरफ बढ़ रहा फोनी तूफान, ओडिशा के पुरी में इमरजेंसी के हालात