नई दिल्ली: बीजेपी के दिग्गज नेता ओम बिरला आज सर्वसम्मति से लोकसभा के स्पीकर चुने गए. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा. कांग्रेस, ममता की पार्टी टीएमसी, द्रमुक और बीजेडी समेत कई दलों ने इसका समर्थन किया. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी समेत सभी पार्टियों ने ओम बिरला के चयन पर उन्हें बधाई.


इस मौके पर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ओम बिरला को स्पीकर चुने जाने पर बधाई. ओवैसी ने स्पीकर से कहा कि सदन में आपका काम रेफरी का है, आप किसी भी पक्ष के खिलाड़ी ना बनें. ओवैसी ने कहा, ''


आप जिस पद पर मौजूद हैं हमारे मुल्क में शक्तियों के पृथक्करण का जो सिद्धांत सिद्धांत है उसकी रक्षा करेंगे. मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि ब्रिटेन में कई स्पीकरों ने अपने संसदीय राजनीति की रक्षा के लिए अपनी जान तक दे दी. हम आपसे उम्मीद करते हैं कि चुनी हुई सरकार एक सम्राट ना बन जाए इसलिए आपको बहुत बड़ा रोल निभाना पड़ेगा. मैं आपको याद दिला रहा हूं कि आप इस हाउस के रेफरी हैं, आप गेम का हिस्सा नहीं बन सकते.''


ओवैसी ने कहा, ''आप राइट साइड से आए हैं, विचारधारा भी दक्षिणपंथी हो सकती है लेकिन आपसे निवेदन ही लेफ्ट साइड भी ध्यान देते रहें. इस संसदीय राजनीति को हम बेहतर से बेहतर चलाएंगे. आपकी पास असीम शक्तियां हैं. मेरा आपसे अनुरोध है कि आप अपनी शक्तियों का जाब इस्तेमाल करें तो इस बात का ध्यान रखें कि इससे बहस होगा या सदन को बाधित कर दिया जाएगा.''


ओवैसी ने स्टैंडिंग कमेटी का मुद्दा भी उठाया, उन्होंने कहा कि अगर कोई मंत्री आपसे आकर कहता है कि हमें इस बिल को जल्दी पास करवाना है तो यह आपकी कुर्सी की तौहीन होगी. क्योंकि संसदीय प्रणाली में स्क्रूटनी का विशेष महत्व है. उम्मीद है कि हमें अपनी बात खुलकर रखने का मौका मिलेगा.


प्रधानमंत्री ने ओम बिरला के लिए क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ओम बिरला को स्पीकर चुने जाने पर बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आपको (ओम बिरला) इस पद पर आसीन देखना गर्व की बात है. उन्होंने कहा, ''हम सबके लिए गर्व का विषय है कि स्पीकर पद पर आज हम ऐसे व्यक्ति का अनुमोदन कर रहे हैं, जिन्होंने छात्र राजनीति से ही जीवन का सर्वाधिक उत्तम समय, बिना किसी ब्रेक के समाज की किसी न किसी गतिविधि में व्यतीत किया है.''