नई दिल्ली: ऑल इंडिया मजलिस एत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी तेलंगाना में उनकी पार्टी को विपक्ष का दर्जा देने की मांग की है. उनका कहना है उनकी पार्टी राज्य में सबसे ज्यादा सीट जीतने वाली पार्टियों में दूसरे नंबर पर है इसलिए उसे विपक्ष के नेता का दर्जा मिलना चाहिए.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ''हम तेलंगाना विधानसभा के अध्यक्ष से निवेदन करेंगे कि वह AIMIM को विपक्ष के नेता का दर्जा दें क्योंकि हम राज्य में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी हैं. हमारे पास कांग्रेस से ज्यादा सीटें हैं.'' उन्होंने कहा, '' हम स्पीकर से मिलेंगे और हमें उम्मीद है वह सकारात्मक कार्रवाई करेंगे.''
बता दें कि दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने विधानसभा की कुल 119 सीटों में 19 सीटों पर जीत दर्ज की थी. लेकिन तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी के लोकसभा सदस्य बनने और उसके बाद विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद यह संख्या 18 पर पहुंच गई. अब 12 विधायकों ने TRS में अपना विलय कर लिया है. इसके बाद विधानसभा में कांग्रेस की संख्या सिर्फ 6 रह गई है. ऐसे में उससे विपक्ष का भी दर्ज छिन जाएगा. सूबे में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के सात विधायक हैं. एआईएमआईएम टीआरएस के साथ मिलकर चुनाव लड़ती रही है.
यह भी देखें