एमजे अकबर को पद से हटाएं पीएम मोदी: ओवैसी
एआईएमआईएम के प्रमुख ने ट्वीट किया, ''एम जे अकबर शर्म करिए! और आप तीन तलाक विधेयक पर बहस के दौरान संसद में खड़े होकर मुस्लिम महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके उत्पीड़न को रोकने की बात करते हैं.''
हैदराबाद: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को एम जे अकबर पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद उन्हें केंद्रीय मंत्री परिषद से हटाए जाने की मांग की. भारत में 'मी टू' अभियान के जोर पकड़ने के साथ ही कुछ महिला पत्रकारों ने सामने आकर पूर्व संपादक और मौजूदा विदेश राज्य मंत्री अकबर पर पत्रकार रहने के दौरान यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी जल्द से जल्द एम जे अकबर को पद से हटाएं.
Three journalists have shown to the world the real face of the cabinet minister who heads MEA & those details are horrific. I demand that PM should immediately sack this minister. We'll wait and see if PM walks the talk: AIMIM president Asaduddin Owaisi #MJAkbar pic.twitter.com/0wBXQBs1Bq
— ANI (@ANI) October 10, 2018
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुसलिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख ने ट्वीट किया, ''एम जे अकबर शर्म करिए! और आप तीन तलाक विधेयक पर बहस के दौरान संसद में खड़े होकर मुस्लिम महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके उत्पीड़न को रोकने की बात करते हैं.''
MeToo: कांग्रेस ने एमजे अकबर से मांगा इस्तीफा, 6 महिला पत्रकारों ने लगाए हैं यौन शोषण के आरोप
हैदराबाद से लोकसभा सांसद ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ''प्रधानमंत्री कार्यालय अगर सच में बेटी बचाओ में यकीन रखता है तो अपने इस मंत्री को हटाए.'' बता दें कि यौन हिंसा के आरोपों में घिरे केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री और पूर्व पत्रकार एमजे अकबर से कांग्रेस ने भी इस्तीफे की मांग की है.
यह भी देखें