Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में 400 का आंकड़ा पार करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) दक्षिण के राज्यों में ताबड़तोड़ प्रचार-प्रसार कर रही है. इस बीच एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने आगामी लोकसभा चुनाव में एआईएडीएमके को समर्थन देने का ऐलान किया है.
'विधानसभा चुनाव में भी जारी रहेगा समर्थन'
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "एआईएडीएमके ने बीजेपी के साथ गठबंधन करने से इंकार कर दिया है और भविष्य में कभी भी उस पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करने की बात कही है. एआईएडीएमके ने यह भी आश्वसन दिया है कि वह सीएए, एनपीआर और एनआरसी का विरोध करेगी. उन्होंने कहा कि हमारा समर्थन उन्हें विधानसभा चुनाव में भी जारी रहेगा.
दक्षिण के राज्यों पर बीजेपी की नजर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के नेताओं की ओर से इस लोकसभा चुनाव में एनडीए के लिए 400 सीट और पार्टी के लिए 350 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है. इस वजह से पार्टी नजर दक्षिण के राज्यों में सीट बढ़ाने पर है. कर्नाटक को छोड़कर बीजेपी साउथ के किसी भी राज्य में अपना कमाल नहीं दिखा पाई है.
पिछले साल एआईएडीएमके और बीजेपी का गठबंधन टूटा था. एआईएडीएमके का नेतृत्व राज्य में बीजेपी नेताओ की ओर से दिए जा रहे बयान पर नाराज थे, जिसमें खासकर तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष के अन्नामलाई शामिल थे. एआईएडीएमके की ओर से कहा गया था कि अब वह अपनी जैसी सोच रखने वाली पार्टी के साथ गठबंधन करेगी.
तमिलनाडु में 19 अप्रैल को वोटिंग
तमिलनाडु की 39 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होंगे. इस राज्य में डीएमके और एआईएडीएमके को टक्कर देने के लिए बीजेपी की ओर से पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने कई रैलियां की है. यहां डीएमके इंडिया गठबंधन की अगुआई कर रही है, जिसमें कांग्रेस, वामपंथी दल, आईयूएमएल, वीसीके, एक्टर कमल हासन की एमएनएम पार्टी, पूर्व डीएमके नेता वाइको की एमडीएमके और गौंडर पार्टी शामिल हैं.