Asaduddin Owaisi Exclusive Interview: ऑल इंडिया मंजिल ए मुसलमीन ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमने लोगों के लिए काम किया है. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग कुछ नहीं करते. इस दौरान ओवैसी ने विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' पर हमला किया. 


हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी से सवाल किया गया कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव जैसे बड़े चेहरों ने यूपी में अपने आपको उम्मीदवार के तौर पर क्यों घोषित नहीं किया.  इसके जवाब में उन्होंने कहा कि क्या हम बड़े चेहरे नहीं हैं. यूपी में पल्लवी पटेल बहुत बड़ी चेहरा हैं. जो सियासत 20 से 30 साल पुरानी है वो अब नहीं चलेगी. कोई बड़ा और छोटा नहीं है.


विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' को लेकर क्या कहा? 
असदुद्दीन ओवैसी ने विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में शामिल होने के सवाल पर कहा कि मेरे खिलाफ ये लोग झूठ बोलते हैं. उन्होंने कहा, ''मुझे गाली देते हैं. हमको बीजेपी की बी और सी टीम पता नहीं क्या-क्या बोला जाता है. हमारे चार विधायक को बिहार में आपने खरीद लिया. कांग्रेस ने शिवसेना से गठबंधन कर लिया. क्या वो दूध की धुली हुई है.''






दरअसल, विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी, उद्धव ठाकरे की शिवसेना, आम आदमी पार्टी, डीएमके और लेफ्ट सहित कई दल हैं. वहीं दूसरा तरफ बीजेपी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक (NDA) गठबंधन है. दोनों ही गठबंधन में असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मंजिल ए मुसलमीन ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन शामिल नहीं है. 


ये भी पढ़ें- Exclusive: राहुल गांधी केरल के वायनाड से क्यों लड़ रह हैं चुनाव, गौरव वल्लभ ने बताया ये कारण