Asaduddin Owaisi Interview: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने एबीपी न्यूज के साथ बातचीत में श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) और लव जिहाद (Love Jihad) को लेकर सवालों के जवाब दिए हैं. इसी के साथ उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. 


ओवैसी गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों के लिए ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी दौरान श्रद्धा मर्डर केस का मुद्दा छाया हुआ है. बीजेपी के कुछ नेताओं ने अपने चुनावी अभियान में इसे मुद्दा बनाया है. इनमें असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता हिमंत बिस्वा शर्मा भी शामिल हैं. आइये जानते हैं कि ओवैसी ने क्या कहा?


श्रद्धा मर्डर केस को लेकर क्या बोले ओवैसी?


श्रद्दा मर्डर केस पर सवालों को लेकर ओवैसी ने कई वारदातों को गिनाते हुए कहा कि इस पर बीजेपी क्यों नहीं बोलती? उन्होंने कहा कि उनके पास वारदातों की एक पूरी लिस्ट है, जिस पर बीजेपी नहीं बोलती है. ओवैसी ने कहा कि चुनाव आता है तो सिर्फ नफरत की बात क्यों की जाती है? 


लव जिहाद के सवाल पर ओवैसी ने कहा, ''बिलकिस बानो भी साजिश का शिकार थी, बिलकिस बानो के कातिलों और उनकी बेटी के कातिलों को, उसकी मां का रेप करने, कत्ल करने वालों को आपने छोड़ दिया भाजपा ने. मोदी सरकार ने छोड़ा. उसकी शर्मिंदगी नहीं है आपको. नरोदा पाटिया में 90 मुसलमानों को कत्ल करने वाले, जिन्हें आजीवन कारावास होता है, बेल पर निकलते हैं और वो घर-घर जाकर मोदी जी को वोट देने की भीख मांगता है, उसकी शर्मिंदगी नहीं है आपको. मोरबी में ब्रिज गिर जाता है तो ओरेवा कंपनी और वहां के म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के चीफ को पकड़ नहीं रखते हैं आप, डेली वेज के लेबरों को पकड़ते हैं, उसकी शर्मिंदगी नहीं है आपको कि 140 लोग मर गए.'' 


आफताब पर आक्रोश को लेकर ओवैसी यह बोले


ओवैसी से जब पूछा गया कि उनका आक्रोश आफताब के खिलाफ भी है और बीजेपी के खिलाफ भी है? इस पर उन्होंने कहा, ''मेरा आक्रोश उन लोगों के खिलाफ है जो हर महिला की हत्या को मजहब का चश्मा लगाकर देखते हैं. ये बात फैक्ट है कि महिलाओं पर जुल्म होता है, कोई इनकार नहीं कर सकता है इसको और जुल्म करने वाले कौन होते हैं? वो मर्द होते हैं जिनके दिमागों में बीमारी होती है जुल्म करने की.'' उन्होंने कहा, ''बीजेपी उसको लव जिहाद का नाम देकर एक समुदाय के खिलाफ अपनी जो नफरत उनके दिलों में भरी है, उसको निकालती है मगर बीजेपी प्रिंस यादव का नाम नहीं लेती, बीजेपी राहुल का नाम नहीं लेती.''


ओवैसी ने कहा, ''हम तो बीजेपी से भी पूछ रहे हैं कि इस पर कुछ बोलिए. आप इसको सियासी रंग देकर, उन महिलाओं पर जुल्म हो रहा है, आप उनको और तकलीफ पहुंचा रहे हैं.'' आफताब को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा के बयान और राहुल गांधी की तुलना सद्दाम हुसैन से करने संबंधी सवाल पर ओवैसी ने कहा, ''मैं इन दोनों मामलात में एक्सपर्ट नहीं हूं. जो एक्सपर्ट हैं उनसे पूछ लीजिए. कोई म्यूजिक खेल रहा है, आप उसमें और ऑर्केस्ट्रा डालना चाह रहे हैं तो मुझे नहीं मालूम.'' 


गोधरा के जख्म कुरेदने के सवाल पर यह कहा


20 साल बाद गोधरा जाने और जख्म कुरेदने के सवाल पर एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा, ''बीजेपी क्यों लड़ रही चुनाव फिर? न लड़े, कांग्रेस क्यों लड़ रही है? न लड़े. चुनाव है, हम एक पार्टी के लिए लड़ रहे हैं तो जख्म कुरेदने की कहां से बात कर रहे हैं? क्या ओवैसी के लिए गोधरा आज भी मुद्दा है? इस पर एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा, ''पूरा गुजरात मुद्दा है हमारे लिए. गोधरा के स्टेशन पर सुपरफास्ट ट्रेन नहीं रुकतीं बहुत सी, क्यों नहीं रुकती? दाहोद में रुकती हैं. क्या आपको मालूम है कि कब्रिस्तान के पास जो रोड है वो कभी नहीं बनती. रेलवे फाटक को जान-बूझकर नहीं खोला जाता है. वहां पर जो अल्पसंख्यक समाज के घर हैं, वहां आज तक पानी नहीं मिलता, डिवेलपमेंट नहीं होता. आपको मालूम है कि वहां पर जो सफाई कर्मचारी हैं, स्ट्राइक पर हैं, तन्ख्वाह नहीं मिलती उनको.'' 


ओवैसी का बीजेपी पर आरोप


क्या गोधरा को आज भी टारगेट किया जा रहा है? इस सवाल पर ओवैसी ने कहा, ''हो रहा है वहां पर. जो कांग्रेस से जीतकर आया वो भाजपा में चला गया और बीजेपी में जाने के बाद, रिव्यू कमेटी के मेंबर ने बिलकिस बानो के रेप करने वालों को, उसकी बेटी की हत्या करने वालों को, संस्कारी कहा. बीजेपी उसको अपना कैंडीडेट बनाती है. मु्द्दा कौन बना रहा है? नरोदा पाटिया में जिसने नब्बे मुस्लमानों को मारा, कोर्ट ने उसको आजीवन कारावास की सजा दी, वो बेल पर निकलता है और घर-घर जाकर भीख मांग रहा है कि मोदी जी को वोट दो. कौन कुरेद रहा है पुराने जख्मों को?'' 


जामा मस्जिद में लड़कियों की एंट्री पर बैन संबंधी कथित फरमान के सवाल पर ओवैसी ने कहा, ''मुझे नहीं मालूम, मैंने ऑर्डर नहीं पढ़ा. ऑर्डर जब पढूंगा तभी बोलूंगा.'' 


यह भी पढ़ें- Delhi: जामा मस्जिद में अकेली लड़की की एंट्री पर बैन, स्वाति मालीवाल बोलीं- इमाम को जारी कर रही हूं नोटिस