'हलवा सेरेमनी' पर ओवैसी का तंज, कहा- नाम बदलने वाली BJP क्या हलवे के अरबी नाम को बदलेगी
हैदराबाद नगर पालिका के चुनाव में प्रचार के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने CAA-NRC को लेकर अमित शाह को बहस की चुनौती दी है.हलवा सेरेमनी को लेकर ओवैसी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा. असदुद्दीन ओवैसी ने एलान किया कि 25 जनवरी की रात को चारमीनार पर तिरंगा फहराकर सीएए और एनआरसी का विरोध करेंगे.
मुंबई: नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और एनपीआर को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहा है. विपक्ष के नेताओं के सीएए के विरोध में आए दिन बयान सामने आ रहे हैं. वहीं, अब हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर गृहमंत्री अमित शाह को बहस करने की चुनौती दे दी है.
सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में असदुद्दीन ओवैसी मुखर होकर अपनी आवाज उठाते आए हैं. इस नए कानून की मुखालफत में कभी वह हैदराबाद में तिरंगा रैली निकाल रहे हैं, तो कभी गणतंत्र दिवस पर आधी रात को चारमीनार पर तिरंगा फहराने की तैयारी कर रहे हैं. दरअसल तेलंगाना में इन दिनों नगर पालिका के चुनाव चल रहे हैं और इन चुनावों में अपनी पार्टी एआईएमआईएम के चुनाव प्रचार में असदुद्दीन ओवैसी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जनसभाएं कर रहे हैं.
CAA-NRC पर दी बहस की चुनौती चुनाव प्रचार में करीमनगर इलाके में जनसभा के दौरान ओवैसी ने गृह मंत्री अमित शाह को सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर बहस की चुनौती दी. उन्होंने बहस का प्रस्ताव रखते हुए कहा, "मैं गृह मंत्री को नए कानून पर बहस करने की चुनौती देता हूं, दाढ़ी वाले से बहस करने पर टीआरपी भी अच्छी आएगी."
हलवा सेरेमनी के बहाने वित्त मंत्री को घेरा ओवैसी यहीं पर नहीं रुके, गृहमंत्री को घेरने के बाद उन्होंने वित्त मंत्री को निशाने पर लिया. वित्त मंत्रालय की हलवा सेरेमनी की बात करते हुए उन्होंने कहा, "बीजेपी के नेता नाम बदलने की कवायद करते हैं और बीजेपी की वित्त मंत्री हलवा के आगे नमस्ते कर रही हैं." ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा, "हलवा उर्दू या हिंदी का शब्द नहीं है, हलवा अरबी शब्द है. इसको क्यों नहीं बदल रहे हैं." ओवैसी ने बीजेपी के नेताओं को घेरते हुए कहा, "यह सब कुछ चेंज करने की बात करते हैं. इस बार आवाम इनको ही चेंज कर देगी."
असदुद्दीन ओवैसी ने एलान किया है कि सीएए, एनआरसी और एनपीआर की मुखालफत के लिए 25 जनवरी की रात चारमीनार पर 26 जनवरी का जश्न मनाएंगे और फिर 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर ह्यूमन चेन बनाएंगे. उन्होंने बताया इस ह्यूमन चेन का आगाज सुबह 11 बजे किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
यूपी: कृषक दुर्घटना कल्याण योजना पर कैबिनेट की मुहर, मिलेगा पांच लाख का मुआवजा नीलाम होगा भगोड़े नीरव मोदी का खजाना, ED बेचेगा मशहूर पेंटिंग्स, लग्जरी गाड़ियां और कीमती घड़ियां