Asaduddin Owaisi Slams Nitish Kumar: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार के कुछ इलाकों में रामनवमी पर हुई हिंसा को लेकर एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. 


हैदराबाद में शुक्रवार (7 अप्रैल) को मीडिया से बात करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि नीतीश कुमार खुद इफ्तार पार्टी में व्यस्त हैं लेकिन बिहारशरीफ जाने के लिए उनके पास समय नहीं है. 


दौरे की इजाजत नहीं मिलने पर ओवैसी ने यह कहा


बिहार के बिहारशरीफ और सासाराम में रामनवमी पर भड़की हिंसा के बाद पैदा हुए हालात को लेकर ओवैसी सीएम नीतीश पर हमलावर हैं. ओवैसी ने कहा कि नालंदा के जिलाधिकारी के कहने पर उन्हें दौरा नहीं करने दिया गया, जिसकी पहले इजाजत मिली थी लेकिन फिर उसे रद्द कर दिया गया. उन्होंने कहा कि बिहार में हुई हिंसा के कारण मुस्लिमों को भारी नुकसान हुआ है. घटना के लिए जिम्मेदार कौन है, यह जांच का विषय है.


ओवैसी ने आरोप लगाया कि बिहार सरकार अपने कर्तव्य का पालन करने में विफल रही है. हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने से रोके जाने पर ओवैसी ने कहा, ''जब मैंने उनसे सवाल किया कि अगर बीजेपी, कांग्रेस और अन्य पार्टियों के नेता आ रहे हैं तो मुझे इजाजत क्यों नहीं दी जा रही है?'' ओवैसी ने कहा वह हालात का जायजा लेने के लिए जा रहे थे. जिनके घर जले हैं, उनके लिए क्या मुआवजा तय किया गया है?


CM नीतीश ओवैसी को बता चुके हैं बीजेपी का एजेंट


बता दें इससे पहले भी ओवैसी ने बिहार सरकार पर हिंसा के मुद्दे पर निशाना साधा था, जिसके पलटवार में सीएम नीतीश कुमार ने ओवैसी को बीजेपी का एजेंट करार दिया था. नीतीश कुमार ने कहा था कि 2017 में जब वह एनडीए से अलग हुए थे तब ओवैसी ने उनसे संपर्क साधने की कोशिश थी. सीएम नीतीश ने कहा कि उन्होंने ओवैसी को मिलने से मना कर दिया था, उसी के बाद से हैदराबाद सांसद बीजेपी के फायदे के लिए काम कर रहे हैं. 


रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार के सासाराम और बिहारशरीफ में हालात सामान्य हो रहे हैं. फिलहाल हिंसा थम चुकी है लेकिन इंटरनेट सेवा 8 अप्रैल तक के लिए बंद है.


यह भी पढ़ें- Karnatala Election: 'वे इसे छू नहीं सकते...', डीके शिवकुमार ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर किया वादा तो भड़के CM बसवराज बोम्मई