Asaduddin Owaisi: पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammad) पर विवादित टिप्पणी के मामले में आतंकवादी संगठन (Terrorist Organisation)अल-कायदा (Al Qaeda) को धमकी देने के लिए असदुद्दीन ओवैसी (Al Qaeda) ने फटकार लगाई है. इस मामले पर ओवैसी (Owaisi) ने कहा है कि पैगंबर (Prophet) का नाम ऊंचा है और इसकी रक्षा के लिए अल-कायदा जैसे आतंकी संगठन की जरूरत नहीं है. जानकारी हो कि बीजेपी (BJP) नेता नुपूर शर्मा (Nupur Sharma) ने एक टीवी चैनल (TV Channel) से डिबेट में पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammad) पर विवादित टिप्पणी कर दी थी जिसके बाद अल-कायदा ने देश में धमाके करने की धमकी दी थी.


इसके साथ ही ओवैसी ने बीजेपी की भोपाल से सांसद प्रज्ञा ठाकुर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हिंदुत्ववादियों को पता होना चाहिए कि इस्लाम आतंकवाद को खारिज करता है. उन्होंने ट्वीट किया कि  भारतीय मुसलमानों ने लगातार कट्टरपंथ को खारिज किया है और कभी भी यूएपीए के आरोपी को सांसद नहीं चुना है.


इस्लाम दहशतगर्दी को नापसंद करता है


ओवैसी ने ट्वीट करके कहा कि हमारे नबी मोहम्मद का नाम बुलंद और बाला है. उसकी दिफ़ा'अ के लिए अलक़ायदा जैसे दहशतगर्दों की जरुरत नहीं है. अल्लाह हमारे मुल्क को उन ख़वारिज से महफ़ूज़ रखे जो फसाद फैलाते हैं और इस्लाम का नाम बदनाम करते हैं. हिन्दुत्ववादियों को मालूम होना चाहिए कि इस्लाम दहशतगर्दी को नापसंद करता है. हिंदुस्तानी मुसलमानों ने हमेशा कट्टरपंथी को मुस्तर्द किया है. कभी भी UAPA के मुल्ज़िम को सांसद मुंतख़िब नहीं किया है. वहीं PDP की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि चाहे अलकायदा की धमकी हो या किसी अन्य संगठन की मैं हर तरह की धमकी की निंदा करती हूं. लेकिन ये सच है कि बीजेपी प्रवक्ता की टिप्पणी के कारण पूरे मुसलमान समुदाय में नाराजगी है.


अलकायदा के बयान की निंदा करनी चाहिए


महबूबा (Mehbooba Mufti) ने इशारों में कहा कि वे (मुसलमान) आहत हैं. हम कुछ भी बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन पैगंबर (Prophet Mohammad) के बारे में कोई गलत टिप्पणी बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं. जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) की पूर्व सीएम ने अल-कायदा (Al-Qaeda) के बयान पर कहा कि जहां तक अलकायदा की धमकी की बात है तो मुझे डर है कि यह बीजेपी (BJP) को इस बात को फैलाने का एक और बहाना मिल जाएगा कि हिंदू (Hindu) खतरे में हैं. इसलिए अलकायदा के बयान की निंदा की जानी चाहिए.


ये भी पढ़ें: Naqvi on Al Qaeda: अलकायदा की धमकी पर नकवी का जवाब- ये संगठन मुसलमानों के लिए हिफाजत नहीं मुसीबत है


ये भी पढ़ें: Nupur Sharma Controversy: भारत से बदला लेने की धमकी पर बोले नरोत्तम मिश्रा- अलकायदा कायदे में रहेगा तो फायदे में रहेगा