'जिन्हें नाज़ है हिन्द पर वो कहां हैं', मुसलमानों के खिलाफ दी गई हेट स्पीच का जिक्र कर असदुद्दीन ओवैसी क्या कुछ बोले?
Asaduddin Owaisi On Hate Speech: एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इंडिया हेट लैब ग्रुप की रिपोर्ट का हवाला देते हुए मुस्लिमों के खिलाफ हुए हेट स्पीच का जिक्र किया.
!['जिन्हें नाज़ है हिन्द पर वो कहां हैं', मुसलमानों के खिलाफ दी गई हेट स्पीच का जिक्र कर असदुद्दीन ओवैसी क्या कुछ बोले? Asaduddin Owaisi On Anti Muslim Hate Speech and Mention India Hate Lab Group Report 'जिन्हें नाज़ है हिन्द पर वो कहां हैं', मुसलमानों के खिलाफ दी गई हेट स्पीच का जिक्र कर असदुद्दीन ओवैसी क्या कुछ बोले?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/27/4933dcd0e4bc96d06d0bb470916d915a1709038103751528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Hate Lab Group Report: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि 2023 में 668 मुसलमान विरोधी बयान दिए गए. मतलब साल के हर एक दिन करीब 2 बयान दिए गए. उन्होंने सवाल किया कि जिन्हें नाज़ है हिन्द पर वो कहां हैं?
हाल ही में अमेरिका के वॉशिंगटन स्थित इंडिया हेट लैब ग्रुप ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि साल 2023 में भारत में मुस्लिमों के खिलाफ 668 हेट स्पीच (नफरत वाले भाषण) दिए गए. हेट स्पीच इवेंट्स इन इंडिया नाम (Hate Speech Events in India) की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इन 668 हेट स्पीच में से 255 स्पीच 2023 के पहले छह महीने में दी गई है. वहीं दूसरी छमाही में 413 मामले सामने आए.
रिपो्र्ट में आगे क्या कहा गया है?
द हिंदू ने इंडिया हेट लैब ग्रुप की रिपोर्ट का हवाला देते हुए अपनी रिपोर्ट में बताया कि 668 हेट स्पीच में से 498 यानी 75 फीसदी मामले बीजेपी शासित और केंद्र शासित प्रदेश में हुए हैं. इन हेट स्पीच में मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा, लव जिहाद और हलाल जिहाद सहित कई मामलों का जिक्र किया गया है.
ये भी पढ़ें- India Hate Lab Report: 1 साल में 62% बढ़ी मुस्लिम विरोधी हेट स्पीच, 75% घटनाएं BJP शासित सूबों से
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)